विज्ञापन
This Article is From Nov 29, 2016

महाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव : उद्धव ठाकरे बोले- मैंने प्रचार नहीं किया फिर भी शिवसेना जीती

महाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव : उद्धव ठाकरे बोले- मैंने प्रचार नहीं किया फिर भी शिवसेना जीती
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (फाइल फोटो)
मुंबई: महाराष्ट्र में नगरपालिका परिषद के चुनावों में भाजपा को सबसे ज्यादा फायदा होने के बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि शिवसेना उनके प्रचार नहीं करने के बावजूद भी जीती.

ठाकरे ने कहा, 'शिवसेना की जीत का श्रेय सभी शिवसैनिकों को जाता है. मैंने एक बार भी प्रचार नहीं किया, क्योंकि मैं यह साबित करना चाहता था कि एक सच्चा शिवसैनिक क्या कर सकता है. मैं इस जनादेश के लिए जनता का भी आभार प्रकट करता हूं.'

उन्होंने कहा, 'हमने कुछ परिस्थितियों में स्थानीय पार्टियों की इकाइयों के साथ गठबंधन किया होगा, लेकिन इसके अलावा किसी अन्य पार्टी के साथ गठबंधन नहीं किया. भाजपा ने हर स्थानीय परिषद में दूसरी पार्टियों के साथ गठबंधन किया, जिस वजह से उसको पहला स्थान हासिल हुआ.'

राज्य की 164 नगरपालिका परिषदों की 3,727 सीटों में से भाजपा ने 893, कांग्रेस ने 727, शिवसेना ने 529, राकांपा ने 615, माकपा ने 12, बसपा ने नौ और मनसे ने सात सीटें जीतीं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उद्धव ठाकरे, शिवसेना, महाराष्ट्र नगरपालिका चुनाव, भाजपा, देवेंद्र फडणवीस, Uddhav Thackeray, Shiv Sena, Maharashtra Municipal Polls, BJP, Devendra Fadnavis