विज्ञापन
This Article is From Dec 06, 2016

आंबेडकर के प्रति असम्मान जताने के लिए BJP-RSS ने 6 दिसंबर को किया बाबरी विध्वंस : मायावती

आंबेडकर के प्रति असम्मान जताने के लिए BJP-RSS ने 6 दिसंबर को किया बाबरी विध्वंस : मायावती
बीएसपी सुप्रीमो मायावती (फाइल फोटो)
लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की मुखिया मायावती ने दावा किया कि धर्मनिरपेक्षता की बुनियाद पर देश का संविधान बनाने वाले बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के प्रति गंदी मानसिकता की वजह से ही बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने अयोध्या में विवादित ढांचा गिराने के लिए 6 दिसंबर का दिन चुना था.

मायावती ने आंबेडकर के 61 परिनिर्वाण दिवस पर लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि वर्ष 1992 में केंद्र में कांग्रेस और प्रदेश में बीजेपी की सरकार के शासनकाल में अयोध्या में बाबरी मस्जिद के विवादित ढांचे को खंडित करने के लिए आंबेडकर परिनिर्वाण दिवस यानी 6 दिसंबर को इसलिए चुना गया था, क्योंकि बाबा साहब ने धर्मनिरपेक्षता के आधार पर संविधान बनाया था, जो इन ताकतों को पसंद नहीं था.

उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी और संघ के लोग यह कतई नहीं चाहते कि हिन्दुओं को छोड़कर अन्य धर्मों के मानने वाले लोग मान-सम्मान की जिंदगी जिए. वे नहीं चाहते कि उनके धार्मिक स्थल और भविष्य सुरक्षित रहें. आंबेडकर ने उनकी मानसिकता को भांप लिया था, इसे ध्यान में रखते हुए धर्मनिरपेक्षता की बुनियाद पर संविधान बनाया. बीजेपी और संघ के लोगों ने गंदी मानसिकता के तहत आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर ढांचे को खंडित किया.

बीएसपी सुप्रीमो ने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी के लोग मुस्लिम समाज के गरीबों को आर्थिक आधार पर आरक्षण सपने में भी देने को नहीं तैयार हैं. बीएसपी इसके लिए संसद के अंदर और बाहर आवाज उठाती रही है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मायावती, परिनिर्वाण दिवस, अयोध्या, बाबरी विध्वंश, Mayawati, बीजेपी, बाबा साहेब आंबेडकर, Baba Saheb Ambedkar, Babri Demolition, BJP, RSS, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव, विधानसभाचुनाव2017, AssemblyPolls2017, UP Assembly Polls 2017
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com