विज्ञापन
This Article is From Aug 13, 2016

नरेंद्र मोदी भारत के सबसे कमजोर प्रधानमंत्री : लालू प्रसाद

नरेंद्र मोदी भारत के सबसे कमजोर प्रधानमंत्री : लालू प्रसाद
राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद (फाइल फोटो)
पटना: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रमुख लालू प्रसाद ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के अबतक के सबसे कमजोर प्रधानमंत्री हैं. लालू प्रसाद ने पटना में संवाददाताओं से कहा, 'नरेंद्र मोदी सबसे कमजोर प्रधानमंत्री हैं.'

उन्होंने कहा कि मोदी केवल यह जानते हैं कि लंबी-लंबी बातें कैसे की जाती हैं, लेकिन वे लोगों की समस्याएं दूर करने में नाकाम रहे हैं. उन्होंने कहा कि लोग महंगाई, बेरोजगारी और सामाजिक तनाव से प्रभावित हो रहे हैं.

लालू प्रसाद ने कहा कि जम्मू एवं कश्मीर पर पीएम मोदी की रणनीति पूरी तरह विफल हो चुकी है और वह कश्मीर घाटी में जारी हिंसक प्रदर्शनों के लिए जिम्मेदार हैं.

उन्होंने कहा कि जम्मू एवं कश्मीर में हिंसा, अशांति और प्रदर्शन का दौर फिर से शुरू होने के लिए मोदी को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राष्ट्रीय जनता दल, लालू प्रसाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कमजोर प्रधानमंत्री, कश्मीर, Narendra Modi, India, Weakest Prime Minister, Lalu Prasad, Kashmir
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com