विज्ञापन
This Article is From Jan 16, 2017

गोवा चुनाव : 'पैसे स्वीकार कर लेना' वाली टिप्पणी के लिए अरविंद केजरीवाल को चुनाव आयोग का नोटिस

गोवा चुनाव : 'पैसे स्वीकार कर लेना' वाली टिप्पणी के लिए अरविंद केजरीवाल को चुनाव आयोग का नोटिस
चुनाव आयोग ने अरविंद केजरीवाल को नोटिस जारी कर बुधवार तक जवाब देने को कहा है
नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आचार संहिता के उल्लंघन के लिए नोटिस जारी कर बुधवार तक उनसे जवाब देने को कहा है.

गौरतलब है कि गोवा में विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए 8 जनवरी को आयोजित 'आप' की रैली में केजरीवाल ने लोगों से कहा था कि कांग्रेस और भाजपा पैसा बांटेगी. लोग नई नकदी स्वीकार कर लें और महंगाई को देखते हुए 5,000 की जगह 10,000 रुपये लें, लेकिन सब लोग वोट 'आप' को ही दें.

चुनाव आयोग ने कहा कि 'आप' नेता का बयान रिश्वत के चुनावी अपराध को उकसाने और उसको बढ़ाने वाला है. पंजाब में चुनाव प्रचार के दौरान भी केजरीवाल ने ऐसी ही टिप्पणी की थी, जिसे लेकर जालंधर के निर्वाचन अधिकारी ने पार्टी को नोटिस थमाकर जवाब तलब किया था.

जालंधर के उपायुक्त ने केजरीवाल के बयान को आचार संहिता के उल्लंघन का मामला करार देते हुए कहा था कि इस मामले को पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी और भारत निर्वाचन आयोग के पास भेजा जाएगा ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके.
(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गोवा विधानसभा चुनाव, अरविंद केजरीवाल, आम आदमी पार्टी, चुनाव आयोग, केजरीवाल को नोटिस, Goa Assembly Polls, Arvind Kejriwal, Khabar Assembly Polls 2017, Aam Aadmi Party
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com