विज्ञापन
This Article is From Jan 08, 2017

हमारी मजबूती ही अब सबसे कमजोर नस बन गई है : कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद

हमारी मजबूती ही अब सबसे कमजोर नस बन गई है : कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद
कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद (फाइल फोटो)
मेरठ: कांग्रेस के उत्तर प्रदेश प्रभारी और पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाब नबी आजाद ने कहा कि कांग्रेस जात-पात और धर्म की राजनीति नहीं करती है और उसने इस आधार पर कभी न्याय को नहीं बांटा. यही पार्टी की मजबूती थी, लेकिन अब यही हमारी कमजोर नस बन गई है.

मेरठ के जिमखाना मैदान में आयोजित जनाक्रोश रैली में गुलाम नबी आजाद भाजपा और बसपा दोनों पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा, 'वर्तमान में जो लोग धर्म और जाति के नाम पर देश को बांटने का प्रयास कर रहे हैं, उनकी देश के स्वतंत्रता संग्राम में कोई भूमिका नहीं रही.'

जनता से कांग्रेस को मजबूत बनाने की अपील करते हुए उन्होंने कहा, 'कांग्रेस को कुर्बानी विरासत में मिली है. पार्टी का इतिहास है कि उसके नेताओं ने आजादी की लड़ाई में और आजादी के बाद भी देश के लिए कुर्बानी दी है. हम देश की एकता की कद्र जानते हैं. ऐसी पार्टी को मजबूत बनाना आपका, जनता का काम है.'

लोगों से जाति और धर्म के नाम पर नहीं बंटने का अनुरोध करते हुए आजाद ने कहा, 'अंग्रेज हमारे दो टुकड़े, भारत-पाकिस्तान करके चले गए और हम अभी तक लड़ रहे हैं. फिर कुछ दलों ने देश को हिन्दू-मुसलमान के नाम पर बांटा, तो कुछ ने हिन्दुओं और मुसलमानों को भी जाति के नाम पर बांट दिया.' भाजपा पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा, 'किसी भुलावे में ना रहें. इस जाति-धर्म की राजनीति से न किसानों का कर्ज माफ होगा और न ही विकास होगा.

राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष ने कहा, 'उत्तर प्रदेश में 30 साल से कांग्रेस का शासन नहीं है, लेकिन यहां की सभी बिजली परियोजनाएं पार्टी की देन हैं. प्रदेश में लगे उर्वरक, कपड़ा, ट्रैक्टर आदि के सभी कारखाने कांग्रेस की देन हैं.' उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर चुटकी लेते हुए कहा, 'इसके बावजूद कहते हैं कि हमने देश के लिए कुछ नहीं किया.'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com