
अखिलेश यादव गुट ने चुनाव आयोग को 1.5 लाख पन्नों के कागजात चुनाव आयोग को सौंपे
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अखिलेश यादव के समर्थक रामगोपाल यादव ने चुनाव आयोग को दस्तावेज सौंपे
सपा के 90% नुमाइंदे अखिलेश यादव के साथ हैं : रामगोपाल यादव
मुलायम सिंह धड़ा सोमवार को अपने हलफनामों का सेट आयोग को सौंप सकता है
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के समर्थक रामगोपाल यादव दस्तावेजों की प्रतियां सौंपने के लिए यहां चुनाव आयोग मुख्यालय निर्वाचन सदन पहुंचे. चुनाव आयोग ने इस गुट से ये दस्तावेज मांगे थे.
छह बक्सों में भरे 1.5 लाख पन्नों के इन कागजातों में 200 से अधिक विधायकों, 68 विधान परिषद सदस्यों में से 56 विधान परिषद सदस्यों, 24 सांसदों में से 15 सांसदों तथा 5,000 प्रतिनिधियों में से अखिलेश समर्थक करीब 4600 प्रतिनिधियों के हस्ताक्षर हैं.
रामगोपाल ने दस्तावेज सौंपने के बाद कहा, '90 फीसदी जन प्रतिनिधि एवं प्रतिनिधि अखिलेश यादव के साथ हैं. इसलिए यह बिल्कुल साफ है कि हम असली सपा हैं. हमें साइकिल निशान दिया जाना चाहिए और असली सपा समझा जाना चाहिए.'
रामगोपाल ने दावा किया कि एक सेट मुलायम सिंह यादव को उनके दिल्ली निवास पर भेजा गया, लेकिन उन्होंने पावती देने से इनकार कर दिया. अब उसे उनके लखनऊ के पते पर भेजा जाएगा.
मुलायम सिंह धड़ा सोमवार को अपने हलफनामों का सेट आयोग को सौंप सकता है. चुनाव आयोग ने दस्तावेज सौंपने की समयसीमा 9 जनवरी तय कर रखी है. 3 जनवरी को सपा में विभाजन औपचारिक रूप से सामने आ गया था, जब दोनों पक्ष सपा और उसके निशान पर दावा करते हुए चुनाव आयोग के पास पहुंचे थे. (इनपुट एजेंसी से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
समाजवादी पार्टी, अखिलेश यादव, रामगोपाल यादव, मुलायम सिंह यादव, उत्तर प्रदेश, यूपी विधानसभा चुनाव 2017, Samajwadi Party, Akhilesh Yadav, Ram Gopal Yadav, Mulayam Singh Yadav, UP Polls 2017