नोटबंदी का फैसला पार्टी और चहेते पूंजीपतियों का कालाधन ठिकाने लगाने के लिए : मायावती

नोटबंदी का फैसला पार्टी और चहेते पूंजीपतियों का कालाधन ठिकाने लगाने के लिए : मायावती

मायावती (फाइल फोटो)

खास बातें

  • चेतावनी दी कि चुनाव में जनता सबक सिखाएगी
  • भाजपा ने अपने एक चौथाई चुनावी वादे पूरे नहीं किए
  • जनता को इतनी परेशानियां क्यों उठानी पड़ रहीं
नई दिल्ली:

नोटबंदी के मुद्दे पर मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए बसपा प्रमुख मायावती ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी का निर्णय अपने चहेते पूंजीपतियों के कालेधन, अपनी पार्टी और नेताओं के कालेधन को ठिकाने लगाने के लिए लिया और आने वाले चुनाव में जनता उन्हें सबक सिखाएगी.

बसपा अध्यक्ष ने कहा कि 500 रुपये और 1000 रुपये के नोटों पर पाबंदी लगाने का निर्णय किया गया और यह दावा किया गया कि 10 महीने से तैयारी चल रही थी. जब इतने समय से तैयारी चल रही थी तब जनता को इतनी परेशानियां क्यों उठानी पड़ रही है? मायावती ने दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी ने नोटबंदी का निर्णय अपने चहेते पूंजीपतियों के कालेधन, अपनी पार्टी और नेताओं के कालेधन को ठिकाने लगाने के लिए किया. और अब 50 दिन और मांग रहे हैं.

उन्होंने कहा कि जनता इतनी नासमझ नहीं है. वो सब समझती है. भाजपा ने अपने एक चौथाई चुनावी वादे पूरे नहीं किए और जनता को उलझाने का काम कर रही है. जनता उन्हें सबक सिखाएगी.

बसपा प्रमुख ने कहा, ‘‘भाजपा सरकार को यह महंगा पड़ेगा. 2019 के लोकसभा चुनाव और उससे पहले राज्य विधानसभा चुनावों में जनता उन्हें सबक सिखाएगी.’’

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com