विज्ञापन
This Article is From Jan 02, 2017

यूपी में सपा के साथ गठबंधन को लेकर अस्पष्ट है कांग्रेस

यूपी में सपा के साथ गठबंधन को लेकर अस्पष्ट है कांग्रेस
कांग्रेस के प्रवक्ता मनीष तिवारी (फाइल फोटो).
नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी में पारिवारिक कलह के गहराने की पृष्ठभूमि में कांग्रेस उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में सपा के साथ संभावित गठबंधन के मुद्दे पर आज अस्पष्ट दिखाई दी.

पार्टी प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा, ‘‘जो हम देख रहे हैं वो किसी लंबे चलने वाले धारावाहिक के कई भाग हैं. हमें इसकी परिणति को देखने की जरूरत है..राजनीतिक हालात में कुछ स्थिरता और संतुलन आ जाने के बाद इस तरह के मुद्दों पर फैसला हो सकता है.’’ सवालों के जवाब देते हुए तिवारी ने याद किया कि उत्तर प्रदेश में सपा की सरकार के आने के बाद से यह आमतौर पर कहा जाता रहा कि राज्य में पांच मुख्यमंत्री हैं.

उन्होंने इस बात को खारिज कर दिया कि सपा की तरह हालात कांग्रेस को भी देखने पड़ सकते हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
समाजवादी पार्टी, कांग्रेस, उत्तर प्रदेश, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव, गठबंधन, Sawajwadi Party, Congress, UP, UP Assembly Election 2017, Alliance