विज्ञापन
This Article is From Jan 17, 2017

बेअंत सिंह की बेटी की बीजेपी ज्वाइन करने के तीन दिन बाद ही कांग्रेस में वापसी

बेअंत सिंह की बेटी की बीजेपी ज्वाइन करने के तीन दिन बाद ही कांग्रेस में वापसी
बेअंत सिंह की बेटी गुरकंवल कौर बीजेपी ज्वाइन करने के तीन दिन बाद कांग्रेस में वापस आईं.
नई दिल्ली: विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं के दल बदलने का सिलसिला तेजी से चल रहा है. दल छोड़ने के साथ-साथ पूर्व दल में वापसी के भी उदाहरण सामने आ रहे हैं. पंजाब में पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की बेटी गुरकंवल कौर शनिवार को कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुईं और तीसरे दिन ही वापस कांग्रेस में आ गईं.
    
शनिवार को भाजपा में शामिल हुईं पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत बेअंत सिंह की बेटी गुरकंवल कौर का बहुत जल्द इस पार्टी से मोहभंग हो गया. वे मंगलवार को कांग्रेस में लौट आईं. उनका यह फैसला कांग्रेस के लिए उत्साहजनक रहा. पंजाब कांग्रेस प्रमुख कैप्टन अमरिंदर सिंह और पटियाला की विधायक परनीत कौर ने गुरकंवल कौर का कांग्रेस में स्वागत किया. उनका कहना है कि गुरकंवल की वापसी विधानसभा चुनाव में पंजाब में कांग्रेस के लहर होने की पुष्टि करती है.

अमरिंदर सिंह ने कहा कि गुरकंवल कौर को कुछ छोटी-छोटी दिक्कतें थीं जिन्हें पार्टी ने सुलझा लिया है. गुरकंवल कौर के मुताबिक वे अपने राजनीतिक परिवार में वापस आकर खुश हैं. गुरकंवल कौर वर्ष  2002 से 2007 तक जालंधर कैंट क्षेत्र से विधायक और मंत्री भी रही हैं.
(इनपुट एजेंसी से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विधानसभा चुनाव 2017, पंजाब, बीजेपी, कांग्रेस, गुरकंवल कौर, बेअंत सिंह, गुरकंवल कौर की कांग्रेस में वापसी, Khabar Assembly Polls 2017, Punjab Assembly Election 2017, Punjab, BJP, Congress, Gurkanwal Kaur, Beant Singh
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com