विज्ञापन
This Article is From Feb 17, 2017

अरविन्‍द कुमार सिंह ‘गोप’: क्‍या सपा की चुनौती पर खरे उतर पाएंगे ये

अरविन्‍द कुमार सिंह ‘गोप’: क्‍या सपा की चुनौती पर खरे उतर पाएंगे ये
नई दिल्‍ली: अरविन्‍द कुमार सिंह ‘गोप’ भारत के उत्तर प्रदेश की 15वीं विधानसभा सभा में विधायक रहे चुके हैं. 2007 उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव में इन्होंने उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र से बतौर समाजवादी पार्टी की ओर से चुनाव लड़ा था.

अरविंद ने ग्रेजुएशन की हुई है. इन्‍हें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का करीबी माना जाता है. सपा अध्यक्ष अखिलेश ने गोप को बेनी के बेटे राकेश वर्मा पर तरजीह देते हुए रामनगर से लगातार दूसरी बार प्रत्याशी बनाया है.

अरविन्‍द कुमार सिंह रामनगर से मौजूदा विधायक भी हैं.

अरविन्‍द 14वीं विधानसभा के सदस्‍य उपचुनाव में पहली बार निर्वाचित हुए थे. इसके बाद 2003 में मुलायम सिंह मंत्रीमंडल में राज्‍यमंत्री, लोकनिर्माण रहे. इसके बाद सन 2007 में अरविंद दूसरी बार 15वीं विधानसभा के सदस्‍य चुने गए.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com