पीएम मोदी, अखिलेश यादव की आक्रामक रैली और तीखी जुबानी जंग के बाद यूपी की बहराइच सीट सुर्खियों में आ गई है. अब दोनों पार्टियों के लिये यहां से चुनाव जीतना नाक का सवाल बन गया है. बीजेपी ने इस चुनावी रण से अनुपमा जायसवाल को उतारा है. पिछले विधानसभा चुनाव (2012) में अनुपमा जायसवाल को सपा के वकार अहमद शाह ने हरा दिया था. अनुपमा जायसवाल भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री है.
बहराइच में कुल 3,06,036 मतदाता हैं जिसमें से 1,67,994 पुरुष और 1,38,042 महिला मतदाता हैं. विकास और स्वास्थ्य हमेशा से यहां के प्रमुख मुद्दे रहे हैं.
सपा नेता वकार अहमद शाह का इस सीट से जबरदस्त दबदबा रहा है. वह यहां से 5 बार विधायक रह चुके हैं. वकार अहमद शाह 1993 में पहली बार सपा से लड़े और तभी से ये सीट हर बार सपा के खाते में आती रही. वर्तमान में भी वही विधायक है. इस बार समाजवादी पार्टी ने उनकी पत्नी रूबाब सईदा को टिकट दिया है. वहीं बसपा ने अजीत प्रताप सिंह को टिकट दिया है.
अनुपमा जायसवाल की संपत्ति 7382324 रुपये है. उनका किसान सेवा केंद्र मल्हीपुर श्रावस्ती में संचालित है. टैंकर व अन्य वाहनों की मालकिन हैं. गोमती विस्तार लखनऊ में मकान है. पति की संपत्ति 3784300 रुपये है. अनुपमा की वार्षिक आय 1138432 रुपये व पति की सालाना आय 651854 रुपये है.
इस विधानसभा सीट पर मतदान 27 फरवरी (पांचवां चरण) को होगा. इस चरण में 96 लाख महिलाओं समेत करीब एक करोड़ 84 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. पांचवें चरण में बलरामपुर, गोण्डा, फैजाबाद, अम्बेडकर नगर, बहराइच, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीरनगर, अमेठी तथा सुलतानपुर जिलों की 51 सीटों पर मतदान होगा.
बहराइच में कुल 3,06,036 मतदाता हैं जिसमें से 1,67,994 पुरुष और 1,38,042 महिला मतदाता हैं. विकास और स्वास्थ्य हमेशा से यहां के प्रमुख मुद्दे रहे हैं.
सपा नेता वकार अहमद शाह का इस सीट से जबरदस्त दबदबा रहा है. वह यहां से 5 बार विधायक रह चुके हैं. वकार अहमद शाह 1993 में पहली बार सपा से लड़े और तभी से ये सीट हर बार सपा के खाते में आती रही. वर्तमान में भी वही विधायक है. इस बार समाजवादी पार्टी ने उनकी पत्नी रूबाब सईदा को टिकट दिया है. वहीं बसपा ने अजीत प्रताप सिंह को टिकट दिया है.
अनुपमा जायसवाल की संपत्ति 7382324 रुपये है. उनका किसान सेवा केंद्र मल्हीपुर श्रावस्ती में संचालित है. टैंकर व अन्य वाहनों की मालकिन हैं. गोमती विस्तार लखनऊ में मकान है. पति की संपत्ति 3784300 रुपये है. अनुपमा की वार्षिक आय 1138432 रुपये व पति की सालाना आय 651854 रुपये है.
इस विधानसभा सीट पर मतदान 27 फरवरी (पांचवां चरण) को होगा. इस चरण में 96 लाख महिलाओं समेत करीब एक करोड़ 84 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. पांचवें चरण में बलरामपुर, गोण्डा, फैजाबाद, अम्बेडकर नगर, बहराइच, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीरनगर, अमेठी तथा सुलतानपुर जिलों की 51 सीटों पर मतदान होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Uttar Pradesh Elections 2017, Bahraich Constituency, Anupma Jaiswal, Rubab Sayeda, UP Candidate 2017, यूपी चुनाव 2017, बहराइच, अनुपमा जायसवाल, वकार अहमद शाह