होमफोटोदिल्ली में मेट्रो सेवा आज से शुरू, सफर के दौरान इन बातों का रखें ध्यान
दिल्ली में मेट्रो सेवा आज से शुरू, सफर के दौरान इन बातों का रखें ध्यान
कोरोना महामारी के चलते पांच महीने से ज्यादा वक्त तक बंद रही दिल्ली मेट्रो एक बार फिर आज से तीन चरणों में अपनी सेवाएं बहाल करने को तैयार है. हालांकि, डीएमआरसी ने लोगों से अपील की है कि वह जरूरी होने की सूरत में ही मेट्रो की सुविधाओं का इस्तेमाल करें.
दिल्ली के समयपुर बादली को गुरूग्राम के हुडा सिटी सेंटर से जोड़ने वाली येलो लाइन और रेपिड मेट्रो सबसे पहले आज से चालू होगी. पहले चरण में ट्रेनें सुबह सात बजे से पूर्वाह्न 11 बजे तक और शाम में चार बजे से रात आठ बजे तक चलेंगी.
दिल्ली मेट्रो ने यात्रियों के बीच फिजिकल कॉन्टैक्ट कम से कम सुनिश्चित करने के वास्ते कई कदम उठाये हैं. इसके लिए ऑटोमेटिक थर्मल स्क्रीनिंग-विद-सैनिटाइजर डिस्पेंसर और ‘फुट पेडल संचालित लिफ्टों' को लगाया गया है.
मेट्रो के अंदर बैठने के लिए भी सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करने के तहत एक सीट छोडकर यात्रियों को बैठना होगा और डिब्बे में खडे होकर यात्रा करने के दौरान भी दूरी बरकरार रखनी होगी, इसके लिए सीटों पर स्टिकर भी लगाए गए हैं.