विज्ञापन

दिल्ली में मेट्रो सेवा आज से शुरू, सफर के दौरान इन बातों का रखें ध्यान

कोरोना महामारी के चलते पांच महीने से ज्यादा वक्त तक बंद रही दिल्ली मेट्रो एक बार फिर आज से तीन चरणों में अपनी सेवाएं बहाल करने को तैयार है. हालांकि, डीएमआरसी ने लोगों से अपील की है कि वह जरूरी होने की सूरत में ही मेट्रो की सुविधाओं का इस्तेमाल करें.

  • कोविड-19 महामारी के चलते पांच महीने से ज्यादा वक्त तक बंद रही दिल्ली मेट्रो एक बार फिर आज से तीन चरणों में अपनी सेवाएं बहाल करने को तैयार है.
  • दिल्ली के समयपुर बादली को गुरूग्राम के हुडा सिटी सेंटर से जोड़ने वाली येलो लाइन और रेपिड मेट्रो सबसे पहले आज से चालू होगी. पहले चरण में ट्रेनें सुबह सात बजे से पूर्वाह्न 11 बजे तक और शाम में चार बजे से रात आठ बजे तक चलेंगी.
  • सफर के दौरान सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करने के साथ ही सभी को मास्क पहनना होगा और लगातार हाथों को सेनेटाइज करना होगा
  • दिल्ली मेट्रो की सेवा सात से 12 सितंबर के बीच तीन चरणों में चरणबद्ध तरीके से बहाल होगी.
  • राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर रविवार को येलो लाइन पर चलने वाली सभी मेट्रो को सैनिटाइज किया गया.
  • दिल्ली मेट्रो ने यात्रियों के बीच फिजिकल कॉन्टैक्ट कम से कम सुनिश्चित करने के वास्ते कई कदम उठाये हैं. इसके लिए ऑटोमेटिक थर्मल स्क्रीनिंग-विद-सैनिटाइजर डिस्पेंसर और ‘फुट पेडल संचालित लिफ्टों' को लगाया गया है.
  • मेट्रो के अंदर बैठने के लिए भी सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करने के तहत एक सीट छोडकर यात्रियों को बैठना होगा और डिब्बे में खडे होकर यात्रा करने के दौरान भी दूरी बरकरार रखनी होगी, इसके लिए सीटों पर स्टिकर भी लगाए गए हैं.
  • डीएमआरसी के दिशानिर्देशों के अनुसार, ट्रेनों को टर्मिनल स्टेशनों पर सैनिटाइज किया जाएगा.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com