मशहूर कॉमेडी सीरियल तारक 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से दया भाभी के रूप में मशहूर हुई अभिनेत्री दिशा वकानी ने शादी कर ली। देखिए ये तस्वीरें :
सीरियल में सालों से एक गृहिणी की भूमिका निभा रही दिशा वकानी ने गुजरात के व्यापारी मयूर से मंगलवार को शादी कर ली। शादी को पूरी तरह से एक निजी कार्यक्रम रखा गया था।
सीरियल में सालों से एक गृहिणी की भूमिका निभा रही दिशा वकानी ने गुजरात के व्यापारी मयूर से मंगलवार को शादी कर ली। शादी को पूरी तरह से एक निजी कार्यक्रम रखा गया था।
अभिनेत्री की शादी के इस खास मौके पर बहुत ही कम लोगों को निमंत्रण दिया गया था। इनमें उनके और ससुराल पक्ष के कुछ रिश्तेदार और नजदीकी दोस्त ही शामिल थे। खबरों के मुताबिक शादी समारोह में 'तारक मेहता' की टीम को भी नहीं बुलाया गया था, सीरियल के प्रोड्यूसर असित मोदी को जरूर न्यौता दिया गया था। अब 26 नवंबर को होने वाले रिसेप्शन में जेठालाल से लेकर तारक मेहता, भिड़े, सोढ़ी, अय्यर और टप्पू टीम के अलावा सभी मित्र और रिश्तेदार शामिल होंगे।
हालांकि दिशा वकानी कई फिल्मों जैसे- शाहरुख खान की 'देवदास' (2002), आमिर खान की 'मंगल पांडे : द राइजिंग' (2005), 'सी कंपनी' (2008) और रितिक रोशन की 'जोधा अकबर' (2008), लव स्टोरी 2050 (2010) जैसी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
तारक मेहता का उल्टा चश्मा, दिशा वकानी, Tarak Mehta Ka Ulta Chashma, Disha Vakani, दिशा वकानी शादी, दया भाभी