विज्ञापन
This Article is From Oct 14, 2015

क्या आपने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के परिजनों को देखा है... ये हैं तस्वीरें

क्या आपने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के परिजनों को देखा है... ये हैं तस्वीरें
नेताजी के परिवार के साथ पीएम मोदी
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को नई दिल्ली में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के परिवार वालों से मुलाकात की। प्रधानमंत्री निवास पर हुई घंटे भर चली इस खास मुलाक़ात में दुनिया के अलग-अलग देशों में रह रहे नेताजी के 35 रिश्तेदार शामिल हुए।
 

इस मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर जानकारी दी कि नेताजी से जुड़ी फाइलें सार्वजनिक की जाएंगी और 23 जनवरी को नेताजी की जयंती से यह प्रक्रिया शुरू होगी।
 

पीएम मोदी ने कहा कि इतिहास को दबाने से इतिहास नहीं बनता है, हम दूसरे देशों को भी नेताजी से जुड़ी फाइलें सार्वजनिक करने का आग्रह करेंगे और पहला अनुरोध रूस से किया जाएगा।
 

नेताजी से जुड़ी फ़ाइलों को सार्वजनिक करने की मांग पहले से उठती रही है, लेकिन हाल ही में पश्चिम बंगाल सरकार ने जब नेताजी से जुड़ी फ़ाइलों को सार्वजनिक किया तो केंद्र पर दबाव और बढ़ गया।
 

नेताजी के पोते चंद्र बोस ने पहले ही कहा था कि उनका परिवार प्रधानमंत्री मोदी से रूस, जापान, चीन, अमेरिका समेत दुनिया के कई देशों से नेताजी से जुड़ी फाइलें मुहैया करवाने की अपील करेगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, नेता जी, सुभाष चंद्र बोस, गोपनीय फाइलें, Prime Minister Narendra Modi, Neta Ji, Subhash Chandra Bose, Secret Files
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com