विज्ञापन
This Article is From Nov 06, 2022

मोकामा में BJP की हार पर सुशील मोदी ने किया ऐसा ट्वीट, ललन सिंह ने दिखा दिया आईना

मोकामा में जीत के बाद जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन ऊर्फ ललन सिंह ने बिहार की जनता को धन्यवाद दिया है. ललन सिंह ने बीजेपी के खिलाफ जीत को नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के प्रति बिहारियों का भरोसा करार दिया है

मोकामा में BJP की हार पर सुशील मोदी ने किया ऐसा ट्वीट, ललन सिंह ने दिखा दिया आईना
मोकामा सीट में मिली हार के बाद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि अनंत के गढ़ में 62758 वोट लाना बहुत बड़ी उपलब्धि है.

पटना. बिहार के दो विधानसभा सीटों मोकामा और गोपालगंज पर हुए उपचुनाव (Bihar By-Election Result) के नतीजे आ चुके हैं. मोकामा में आरजेडी को जीत मिली है. यहां पूर्व विधायक अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी ने बीजेपी उम्मीदवार को हराया. वहीं, गोपालगंज में बीजेपी प्रत्याशी कुसम देवी ने जीत का स्वाद चखा है. मोकामा में हार को लेकर बीजेपी की हार को लेकर पूर्व डिप्टी सीएम व बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी और जेडीयू अध्यक्ष राजीव रंजन ऊर्फ ललन सिंह के बीच ट्वीट वॉर शुरू हो गया है.

दरअसल, मोकामा में हार को लेकर सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट किया, 'बीजेपी पहली बार चुनाव लड़ रही थी. फिर भी अनंत के गढ़ में 62758 वोट लाना बहुत बड़ी उपलब्धि है. जेडीयू के वोटर ने बड़ी संख्या में बीजेपी को वोट दिया.'

सुशील कुमार मोदी के इस ट्वीट पर जेडीयू चीफ ललन सिंह ने पलटवार किया है. ललन सिंह ने लिखा, 'लगता है आपकी स्मरण शक्ति कमजोर हो गयी है. 2020 में 36752 वोट से जीते थे, इस बार 1794 वोट फिर भी महागठबंधन के आधार वाला वोट आपको मिला. ऐसी प्रतिक्रिया बड़का झूठा पार्टी के हताश नेता ही दे सकते हैं. लगे रहिए, कुछ न कुछ ज़रूर मिल जाएगा आपको.'

मोकामा में जीत के बाद जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन ऊर्फ ललन सिंह ने बिहार की जनता को धन्यवाद दिया है. ललन सिंह ने बीजेपी के खिलाफ जीत को नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के प्रति बिहारियों का भरोसा करार दिया है

ललन सिंह ने ट्वीट किया, 'बिहार उपचुनाव में महागठबंधन प्रत्याशियों को मिले मत आदरणीय नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के प्रति बिहार भर की जनता का स्नेह और विश्वास है. मोकामा से अप्रत्याशित जीत के लिए..........मतदाता मालिकों एवं महागठबंधन के कार्यकर्ता साथियों का हार्दिक आभार.'

वहीं, मोकामा उपचुनाव जीतने के बाद आरजेडी की नीलम देवी ने कहा, 'यह मोकामा के लोगों की जीत है और बीजेपी के घमंड की हार है. हमें पता था कि जीत हमारी होगी, क्योंकि हमें मोकामा के लोगों का आशीर्वाद मिला था.'

मोकामा से बाहुबली विधायक रहे अनंत सिंह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संबंध कफी उतार-चढ़ाव वाले रहे हैं. आरजेडी नेता ने जेडीयू में रहते हुए बिहार के सीएम को कभी चांदी के सिक्कों से तौला था. इसके बाद उनके संबंध इस कदर खराब हुए कि अनंत सिंह को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया.

बिहार उपचुनाव : मोकामा में RJD और गोपालगंज में बीजेपी जीती

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: