विज्ञापन
This Article is From Nov 05, 2019

सऊदी अरब में फंसे WWE के सुपरस्टार तो यूं जताया गुस्सा...

सऊदी अरब में फंसे WWE के सुपरस्टार तो यूं जताया गुस्सा...
WWE सुपरस्टार Luke Harper ने अपना यह फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया

वर्ल्ड रेसलिंग इंटरटेनमेंट (WWE) ने हाल ही में अपने वार्षिक शो WWE Crown Jewel का आयोजन सऊदी अरब में किया. दर्शकों के लिहाज से हालांकि यह शो कामयाब रहा लेकिन कई डब्ल्यूडब्ल्यूई सुपरस्टार की नाराजगी इस बात को लेकर रही कि उन्हें अमेरिका की अपनी वापसी की फ्लाइट के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा. WWE.COM की रिपोर्ट के अनुसार, 175 से अधिक WWE सुपरस्टार, क्रू मैंबर्स और कर्मचारी रियाद में फंसकर रह गए. शुक्रवार के स्मेकडाउन शो के लिए मैचों के शेड्यूल में बदलाव के कारण यह नौबत आई. WWE.com की रिपोर्ट के अनुसार, WWE सुपरस्टार, प्रोडक्शन क्रू और कर्मचारियों ने 747 चार्टर फ्लाइट में उड़ान भरने के लिए बोर्डिंग की ही थी कि तकनीकी खामियों के कारण सभी यात्रियों को कई घंटों तक असमंजस की स्थिति से गुजरना पड़ा. सऊदी अरब में हुई इस देर के कारण कई WWE सुपरस्टार ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जताई. कई तो इतने मुखर थे कि उन्होंने अगले वर्ष यहां नहीं आने की धमकी भी दे डाली.

चैंपियनशिप में टायसन फ्यूरी ने ब्राउन स्ट्रामैन को नाकआउट करके अपना बदला चुकाया. WWE यूनिवर्सल टाइटल 'द फीन्ड' ब्रे व्याट ने हासिल किया. उन्होंने सेथ रोलिंस को शिकस्त दी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com