विज्ञापन
This Article is From Sep 03, 2021

Tokyo Paralympics: भारतीय तीरंदाज हरविंदर सिंह ने जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत के नाम अब 13 पदक

Tokyo Paralympics: भारतीय तीरंदाज हरविंदर सिंह (Harvinder Singh) ने तीरंदाजी में भारत को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया है. तीरंदाजी में भारत का पहला मेडल है

Tokyo Paralympics: भारतीय तीरंदाज हरविंदर सिंह ने जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत के नाम अब 13 पदक
Tokyo Paralympics: भारतीय तीरंदाज हरविंदर सिंह ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

Tokyo Paralympics: भारतीय तीरंदाज हरविंदर सिंह (Harvinder Singh) ने तीरंदाजी में भारत को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया है. तीरंदाजी में भारत का पहला मेडल है. टोक्यो पैरालंपिक खेलों में भारत के नाम अब कुल 13 मेडल हो गए हैं जो एक ऐतिहासिक कारनामा है. पहली बार भारत के नाम 13 मेडल किसी पैरालिंपिक्स खेल में आए हैं.  शूटऑफ में पहुंचे ब्रॉन्ज मेडल मैच में हरविंदर ने कोरिया के खिलाड़ी को 6-5 से हराया और ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिया. पांच सेट के खेल के बाद दोनों खिलाड़ी 5-5 की बराबरी थी. लेकिन शूटआउट में भारत के तीरंदाज ने बाजी मारी और सेट जीतकर भारत को एक और मेडल दिला दिया. 

Tokyo Paralympics: भारत की अवनि लेखरा ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन SH1 में अब जीता कांस्य पदक

हरविंदर सिंह ने जर्मनी के मैक स्जार्सजेव्स्की को 6-2 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचे थे. फाइनल में उन्होंने कोरिया के तीरंदाज को शूटऑफ में हराकर ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा कर लिया.  भारत के पीएम नरेंद्र मोदी जी (PM Narendra Modi Ji) ने भी ट्वीट कर हरविंदर को ब्रॉन्ज मेडल जीतने के लिए बधाई दी है. 

पीएम ने अपने ट्वीट में लिखा, 'हरविंदर सिंह का शानदार प्रदर्शन उन्होंने महान कौशल और दृढ़ संकल्प का प्रदर्शन किया, जिसके परिणामस्वरूप उनकी पदक जीत हुई, ऐतिहासिक कांस्य पदक जीतने पर उन्हें बधाई, उस पर गर्व है, उन्हें आने वाले समय के लिए शुभकामनाएं.'

VIDEO: टोक्यो पैरालंपिक्स : अवनि लखेरा ने रचा इतिहास, शूटिंग में जीता गोल्ड. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com