विज्ञापन
This Article is From Sep 03, 2021

Tokyo Paralympics: भारत की अवनि लेखरा ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन SH1 में अब जीता कांस्य पदक

Tokyo Paralympics: भारत की अवनि लेखारा ने महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन SH1 में कांस्य जीत लिया है. अवनि ने 445.9 . के अंतिम स्कोर के साथ कांस्य पदक जीतने का कमाल कर दिखाया है

Tokyo Paralympics: भारत की अवनि लेखरा ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन SH1 में अब जीता कांस्य पदक
अवनि लेखारा ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन SH1 में अब जीता कांस्य पदक

Tokyo Paralympics: भारत की अवनि लेखरा (Avani Lekhara) ने महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन SH1 में कांस्य जीत लिया है. अवनि ने 445.9 . के अंतिम स्कोर के साथ कांस्य पदक जीतने का कमाल कर दिखाया है. इससे पहले अवनि ने पैरालिंपिक में भारत को गोल्ड मेडल जीताया था. उन्होंने महिलाओं की आर-2 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच1 इवेंट में अवनि ने पहला स्थान हासिल करके गोल्ड मेडल जीता था.  अवनी पैरालिंपिक के इतिहास में 2 पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनीं हैं. पैरालंपिक में 2 पदक जीतने वाले पहले निशानेबाज  भी बनने का गौरव अवनि ने हासिल कर लिया है. टोक्यो पैरालिंपिक में भारत के खाते में अब 12म पदक हो गए हैं. 

Tokyo Paralympics 2020: पुरुष हाई जंप (T64) में प्रवीण कुमार ने जीता सिल्वर, अबतक भारत को 11 मेडल

अवनी पहले राउंड के दौर के अंत में 149.5 अंकों के साथ चौथे स्थान पर थी. 19 वर्षीय भारतीय एथलीट प्रोन राउंड के समापन के बाद छठे स्थान पर खिसक गई. 30 शॉट के बाद अवनि के 303.4 अंक हो गए. एलिमिनेशन राउंड की शुरुआत पर अवनि पांचवें स्थान पर आ गई. अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हुए, भारतीय एथलीट दो सीरीज के अंत में स्थायी स्थिति में चौथे स्थान पर आ पहुंची लेकिन इसके बाद  अंतिम कुछ मिनटों में, अवनी ने कांस्य पदक जीतने के लिए बेस्ट स्कोर दर्ज कर इतिहास रच दिया. 

पीएम ने ट्वीट कर अवनि को एक और पदक जीतने पर बधाई दी है. पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, 'टोक्यो पैरालंपिक में और गौरव, अवनि लखेरा के शानदार प्रदर्शन से उत्साहित हूं. उन्हें कांस्य पदक के लिए बधाई. उनके भविष्य के प्रयासों के लिए उन्हें बहुत-बहुत शुभकामनाएं.'

VIDEO: टोक्यो पैरालंपिक्स : अवनि लखेरा ने रचा इतिहास, शूटिंग में जीता गोल्ड. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com