Tokyo Paralympics: भारत की अवनि लेखरा (Avani Lekhara) ने महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन SH1 में कांस्य जीत लिया है. अवनि ने 445.9 . के अंतिम स्कोर के साथ कांस्य पदक जीतने का कमाल कर दिखाया है. इससे पहले अवनि ने पैरालिंपिक में भारत को गोल्ड मेडल जीताया था. उन्होंने महिलाओं की आर-2 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच1 इवेंट में अवनि ने पहला स्थान हासिल करके गोल्ड मेडल जीता था. अवनी पैरालिंपिक के इतिहास में 2 पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनीं हैं. पैरालंपिक में 2 पदक जीतने वाले पहले निशानेबाज भी बनने का गौरव अवनि ने हासिल कर लिया है. टोक्यो पैरालिंपिक में भारत के खाते में अब 12म पदक हो गए हैं.
Tokyo Paralympics 2020: पुरुष हाई जंप (T64) में प्रवीण कुमार ने जीता सिल्वर, अबतक भारत को 11 मेडल
#IND at all previous #Paralympics - 12 medals #IND at #Tokyo2020 alone - 12 medals (and counting) ????
— #Tokyo2020 for India (@Tokyo2020hi) September 3, 2021
Simply brilliant.
History Created
— Indian Sports Fans (@IndianSportFan) September 3, 2021
✓ Avani won bronze medal in Women's 50m Rifle 3P SH1
✓ @AvaniLekhara become first Indian women to won 2 medals in Paralympics
✓ First shooter to won 2 medals in Olympia / Paralympic
✓ First indian to won 2 medal in same OG
✓ 12th medal for India pic.twitter.com/CQie3OR2sa
अवनी पहले राउंड के दौर के अंत में 149.5 अंकों के साथ चौथे स्थान पर थी. 19 वर्षीय भारतीय एथलीट प्रोन राउंड के समापन के बाद छठे स्थान पर खिसक गई. 30 शॉट के बाद अवनि के 303.4 अंक हो गए. एलिमिनेशन राउंड की शुरुआत पर अवनि पांचवें स्थान पर आ गई. अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हुए, भारतीय एथलीट दो सीरीज के अंत में स्थायी स्थिति में चौथे स्थान पर आ पहुंची लेकिन इसके बाद अंतिम कुछ मिनटों में, अवनी ने कांस्य पदक जीतने के लिए बेस्ट स्कोर दर्ज कर इतिहास रच दिया.
More glory at the Tokyo #Paralympics. Elated by the stupendous performance of @AvaniLekhara. Congratulations to her on bringing home the Bronze medal. Wishing her the very best for her future endeavours. #Praise4Para
— Narendra Modi (@narendramodi) September 3, 2021
पीएम ने ट्वीट कर अवनि को एक और पदक जीतने पर बधाई दी है. पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, 'टोक्यो पैरालंपिक में और गौरव, अवनि लखेरा के शानदार प्रदर्शन से उत्साहित हूं. उन्हें कांस्य पदक के लिए बधाई. उनके भविष्य के प्रयासों के लिए उन्हें बहुत-बहुत शुभकामनाएं.'
VIDEO: टोक्यो पैरालंपिक्स : अवनि लखेरा ने रचा इतिहास, शूटिंग में जीता गोल्ड.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं