![Tokyo Olympic 2020: एक और भारतीय तैराक श्रीहरि नटराज को मिला तोक्यो ओलिंपिक का टिकट, नया नेशनल रिकॉर्ड Tokyo Olympic 2020: एक और भारतीय तैराक श्रीहरि नटराज को मिला तोक्यो ओलिंपिक का टिकट, नया नेशनल रिकॉर्ड](https://c.ndtvimg.com/2021-06/045t3fmg_srihari-natraj-twitter_625x300_26_June_21.jpg?downsize=773:435)
भारतीय तैराक श्रीहरि नटराज (Srihari Natraj) ने बुधवार को तोक्यो ओलिंपिक में आधिकारिक रूप से जगह बनाई जब खेल की वैश्विक संचालन संस्था फिना ने रोम में सेटे कोली ट्रॉफी में पुरुष 100 मीटर बैकस्ट्रोक स्पर्धा में उनके ‘ए' क्वालीफिकेशन स्तर को स्वीकृति दी. भारतीय तैराकी महासंघ (SFI) ने ट्वीट किया, ‘‘श्रीहरि नटराज के सेटे कोली ट्रॉफी में टाइम ट्रायल के दौरान 53.77 सेकेंड के ओलिंपिक क्वालीफिकेशन समय को फिना ने स्वीकृति दे दी है. एसएफआई ने उनका प्रतिनिधित्व फिना के पास भेजा था. श्रीहरि तोक्यो (Srihari Natraj) में ‘ए' क्वालीफिकेशन प्रवेश के रूप में भारत के साजन प्रकाश से जुड़ेंगे.'
Srihari Natraj qualified for Tokyo Olympics. FINA approved his 'A' standard qualification time in the men's 100m backstroke time trial at the Sette Colli Trophy in Rome. pic.twitter.com/2uY5izILXG
— Prasar Bharati News Services पी.बी.एन.एस. (@PBNS_India) June 30, 2021
नटराज ने रविवार को राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाने के साथ ही तोक्यो खेलों का ‘ए' क्वालीफिकेशन स्तर हासिल किया जो 53.85 सेकेंड है. टाइम ट्रायल में तैराकों को अन्य प्रतिद्वंद्वियों से प्रतिस्पर्धा का मौका नहीं मिलता, लेकिन वे अपने समय में सुधार कर सकते हैं.
बेंगलुरू के इस तैराक को आयोजकों ने ओलंपिक क्वालीफिकेशन के अंतिम दिन टाइम ट्रायल में हिस्सा लेने की स्वीकृति दी थी. टोक्यो ओलिंपिक में पहली बार दो भारतीय तैराकों को सीधे क्वालीफिकेशन के जरिए ओलंपिक खेलों में प्रवेश मिलेगा. साजन प्रकाश इसी प्रतियोगिता की पुरुष 200 मीटर बटरफ्लाई स्पर्धा में ओलिंपिक ‘ए' स्तर हासिल करने वाले अब तक के पहले भारतीय तैराक बने थे.
साजन ने 2010 एशियाई खेलों के कांस्य पदक विजेता वीरधवल खाड़े के एक मिनट 49.86 सेकेंड के पिछले प्रदर्शन में सुधार किया था. नटराज पहली बार ओलिंपिक में हिस्सा लेंगे जबकि साजन दूसरी बार खेलों के महाकुंभ में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. साजन रियो ओलिपिक 2016 में भी भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.
VIDEO: कुछ महीने पहले हुयी मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम ने 9.25 करोड़ में बिके थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं