विज्ञापन
This Article is From Jul 23, 2021

Tokyo Olympics: दीपिका कुमारी रैंकिंग राउंड में 9वें स्थान पर रहीं तो कोरिया की आन सान ने बनाया नया ओलिंपिक रिकॉर्ड

Tokyo Olympics: भारतीय तीरंदाज दीपिका कुमारी (Deepika kumari) का टोक्यों (Tokyo) में आगाज अच्छा नहीं रहा है.  दीपिका कुमारी (Women's Archery Individual) रैंकिंग राउंड में नौवें स्थान पर रहीं.

Tokyo Olympics: दीपिका कुमारी रैंकिंग राउंड में 9वें स्थान पर रहीं तो कोरिया की आन सान ने बनाया नया ओलिंपिक रिकॉर्ड
दीपिका कुमारी ने 9वें रैंक पर रहीं

Tokyo Olympics: भारतीय तीरंदाज दीपिका कुमारी (Deepika kumari) का टोक्यों (Tokyo) में आगाज अच्छा नहीं रहा है.  दीपिका कुमारी (Women's Archery Individual) रैंकिंग राउंड में नौवें स्थान पर रहीं. अ ब उन्हें मुख्य स्पर्धा के पहले दौर में आसान प्रतिद्वंद्वी मिला है. युमेनोशिमा पार्क पर हुए मुकाबले में दुनिया की नंबर एक तीरंदाज दीपिका ने 663 स्कोर किया जिसमें पहले हाफ में 334 और दूसरे हाफ में 329 स्कोर रहा.  उन्होंने 72 निशानों में से 30 बार परफेक्ट 10 स्कोर किया. दीपिका का सामना अब दुनिया की 193वें नंबर की तीरंदाज भूटान की करमा से होगा जो रैंकिंग दौर में 56वें स्थान पर रही. पहले तीन स्थानों पर कोरियाई तीरंदाजों का दबदबा रहा. कोरिया की 20 वर्ष की अन सान 680 के स्कोर के साथ शीर्ष पर रही जो ओलंपिक रिकॉर्ड भी है. इससे पहले ओलंपिक रिकॉर्ड 673 का था जबकि विश्व रिकॉर्ड 692 का है जो कांग चेइ वोंग के नाम है, क्वार्टर फाइनल में दीपिका की टक्कर अन सान से हो सकती है. 

Olympic 2020: अभियान शुरू होने से पहले दबंग सलमान खान ने भारतीय ओलिंपिक दल को दीं शुभकामनाएं

टोक्यो टेस्ट टूर्नामेंट 2019 में दीपिका को हराने वाली अन सान ने 36 बार 10 स्कोर किया. जांग मिनही 677 अंक के साथ दूसरे और कांग चेइ वोंग 675 अंक लेकर तीसरे स्थान पर रही.  एलिमिनेशन दौर के मुकाबले 27 जुलाई को खेले जायेंगे, रैंकिंग दौर से एलिमिनेशन दौर की वरीयता का निर्धारण होता है और विरोधी भी तय होता है.  तीरंदाजों को 70 मीटर की दूरी से निशाना लगाने के लिये 72 तीर दिये जाते हैं. उन्हें छह छह तीरों की 12 सीरिज में निशाना लगाना होता है.

दूसरी ओर कोरिया की आन सान ने 680 अंक जुटाकर ओलंपिक में नया रिकॉर्ड बनाया. आन सान ने लीना हेरासिमेंको का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने अटलांटा ओलंपिक 1996 में 673 का स्कोर किया था

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com