विज्ञापन
This Article is From Aug 24, 2023

"यह छोटी उपलब्धि नहीं है", पीएम मोदी, राष्ट्रपति मुर्मू सहित दिग्गजों ने दी World Cup उपविजेता प्रज्ञानंद को बधाई

मुकाबला टाईब्रेकर में चला गया था.  लेकिन टाईब्रेकर में नंबर वन खिलाड़ी का अनुभव प्रज्ञानंद पर भारी पड़ा, लेकिन वह विश्व कप के फाइनल में पहुंचने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए.

"यह छोटी उपलब्धि नहीं है", पीएम मोदी, राष्ट्रपति मुर्मू सहित दिग्गजों ने दी World Cup उपविजेता प्रज्ञानंद को बधाई
नई दिल्ली:

वीरवार को बाकू में खेले गए Chess World Cup Final में फाइनल में उपविजेता बनने के लिए उभरते स्टार प्रज्ञानंद को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सहित अलग-अलग क्षेत्रों की हस्तियों ने बधाई दी है. प्रज्ञानंद ने मंगलवार और बुधवार को दुनिया के नंबर एक खिलाडी मैग्नस कार्लसन के खिलाफ दो बाजी बराबर खेली थीं. और इसके बाद मुकाबला टाईब्रेकर में चला गया था.  लेकिन टाईब्रेकर में नंबर वन खिलाड़ी का अनुभव प्रज्ञानंद पर भारी पड़ा, लेकिन वह विश्व कप के फाइनल में पहुंचने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए. राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश भर न  फिडे शतरंज विश्व कप उपविजेता आर प्रज्ञानानंदा को इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिये बधाई दी. प्रज्ञानंद बाकू में फाइनल में1.5- 0.5 से हार गए.

राष्ट्रपति मुर्मू ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘18 वर्ष के ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानंद ने फिडे विश्व कप फाइनल में पहुंचकर और उपविजेता रहकर हर भारतीय का दिल जीत लिया. उन्होंने शतरंज के दिग्गजों का सामना करते हुए उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया.' मैं इस प्रदर्शन के लिये उन्हें बधाई देती हूं. उन्होंने पूरे देश को गौरवान्वित किया है.' उन्होंने आगे लिखा, ‘उनकी मां नागलक्ष्मी, वेलाम्मल स्कूल , उनके सभी मेंटोर और कोचों का विशेष तौर पर जिक्र करना होगा, जिन्होंने चुनौतियों और कठिनाइयों के बीच उनके इस असाधारण सफर में योगदान दिया. मैं प्रज्ञानंद को भविष्य में और भी ऊंचाइयों को छूने के लिये शुभकामना देती हूं.'

वहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर पोस्ट में लिखा, ‘हमें फिडे विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले प्रज्ञानानंदा पर गर्व है. उन्होंने असाधारण कौशल का प्रदर्शन करके मैग्नस कार्लसन जैसे दिग्गज को फाइनल में कड़ी टक्कर दी. यह कोई छोटी उपलब्धि नहीं है.उन्हें आगामी टूर्नामेंटों के लिये शुभकामनाएं'

पूर्व खेलमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौ़ड़ ने लिखा, ‘आप जीतते हैं या सीखते हैं. आपने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और 140 करोड़ भारतीयों के दिल जीते. यही मायने रखता है.'

चैंपियन क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने लिखा, ‘असाधारण टूर्नामेंट के लिये बधाई. अपने सपने पूरे करने और भारत को गौरवान्वित करने में लगे रहो.'

अभिनेता रितिक रोशन ने लिखा,‘फतेह अंतिम नतीजे तक ही सीमित नहीं है. आप सही मायने में चैंपिय हो. बधाई आर प्रज्ञानानंदा.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com