
- टीम लिक्विड ने भारतीय ग्रैंडमास्टर रमेशबाबू प्रज्ञानंद के टीम में शामिल होने की घोषणा की.
- प्रज्ञानंद मैग्नस कार्लसन और फैबियानो कारूआना के साथ खेलेंगे.
- प्रज्ञानंद ई स्पोर्ट्स वर्ल्ड कप 2025 के लिए क्वालीफाई करने की कोशिश करेंगे.
- अर्जुन एरिगैसी एकमात्र भारतीय हैं जिन्होंने ई स्पोर्ट्स वर्ल्ड कप में जगह बनाई है.
R Praggnanandhaa: भारतीय ग्रैंडमास्टर रमेशबाबू प्रज्ञानंद ई स्पोर्ट्स वर्ल्ड कप से पहले टीम लिक्विड में शामिल हो गए हैं. शनिवार को सोशल मीडिया पर इसका ऐलान होते ही शतरंज की दुनिया में हलचल मचा गई. 19 वर्षीय प्रज्ञानंद, मैग्नस कार्लसन और फैबियानो कारूआना के साथ खेलते दिख सकते हैं. टीम लिक्विड ने पहले ही इन दिग्गजों के साथ अनुबंध किया था.
ई स्पोर्ट्स वर्ल्ड कप को लेकर टीम लिक्विड ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट करके जानकारी देते हुए कहा,"दुनिया भर में शतरंज के छाने से पहले, इसका जन्म भारत में हुआ था. सदियों से, भारत ने इस खेल को आकार दिया है. अब, यह भविष्य को आकार देता है. प्रज्ञानंद उस विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं - और आज, वह हमारे साथ जुड़ गए हैं. टीम लिक्विड में आपका स्वागत है. शतरंज का भविष्य यहीं से शुरू होता है. प्राग."
विश्व नंबर 1 और पांच बार के विश्व चैंपियन मैग्नस कार्लसन ने एक मजाकिया और गर्मजोशी भरे संदेश के साथ प्रज्ञानंद का स्वागत किया. अमेरिकी ग्रैंडमास्टर हिकारू नाकामुरा, जो टीम फाल्कन्स के लिए खेलेंगे और वर्तमान विश्व नंबर 2 हैं, ने भी युवा भारतीय की प्रशंसा की. उन्होंने टीम लिक्विड की पोस्ट का जवाब देते हुए कहा,"शतरंज की दुनिया में प्राग एक दुर्लभ रत्न है."
Massive congrats to @rpraggnachess and @TeamLiquid - Pragg is a rare gem in the chess world!
— Hikaru Nakamura (@GMHikaru) June 28, 2025
अब टीम में प्रज्ञानंद के शामिल होने से टीम लिक्विड ऑनलाइन शतरंज में सबसे मजबूत टीमों में से एक बन गई है. शतरंज आगामी ई स्पोर्ट्स विश्व कप 2025 में शामिल होने के लिए तैयार है, जो 7 जुलाई से 24 अगस्त तक रियाद, सऊदी अरब में आयोजित किया जाएगा.
प्रज्ञानंद लास्ट चांस क्वालिफायर के माध्यम से इवेंट के लिए क्वालीफाई करने की कोशिश करेंगे, जहां केवल 4 स्थान बचे हैं. डिंग लिरेन, वेस्ले सो, अनीश गिरी और डेनियल डबोव जैसे कई बड़े नाम भी दौड़ में हैं.
भारत के अर्जुन एरिगैसी एकमात्र भारतीय हैं जिन्होंने अब तक ई स्पोर्ट्स वर्ल्ड कप में जगह पक्की की है. वह जेनरेशन गेमिंग के लिए खेलते हैं. इस बीच, निहाल सरीन और अरविंद चित्रंबरम जैसे अन्य भारतीय ग्रैंडमास्टर भारतीय ई स्पोर्ट्स टीम S8UL का हिस्सा हैं और क्वालिफाई करने की दौड़ में भी हैं. प्रज्ञानंद ने हाल ही में उज़्बेकिस्तान के ताशकंद में उज़चेस कप मास्टर्स 2025 में वर्ष का अपना तीसरा खिताब जीता.
यह भी पढ़ें: Shivika Rohilla: 23 साल बाद दिल्ली को मिलेगा दूसरा वूमन इंटरनेशनल मास्टर, शिविका ने रचा इतिहास
यह भी पढ़े: 9.75 सेकेंड में 100 मीटर...जमैका के Kishane Thompson ने रचा इतिहास, इस दशक में ऐसा करने वाले पहले स्प्रिंटर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं