विज्ञापन
This Article is From Jul 30, 2024

Paris Olympics 2024: 'अधिक संख्या में 'शरणार्थी' एथलीट बने ओलंपिक का हिस्सा", पेरिना लोकुरे ने कहा

Paris Olympics Perina Lokure Nakang, एथलीट पेरिना लोकुरे नाकांग ने सबसे पहले अपने केन्याई शरणार्थी शिविर के पास 9 मील दौड़ना शुरू किया था. अब, 21 वर्षीय दक्षिण सूडानी एथलीट पेरिस ओलंपिक में भाग ले रही है

Paris Olympics 2024: 'अधिक संख्या में 'शरणार्थी' एथलीट बने ओलंपिक का हिस्सा", पेरिना लोकुरे ने कहा
Paris Olympics Perina Lokure Nakang

Perina Lokure Nakang: धाविका पेरिना लोकुरे नाकांग ने सबसे पहले अपने केन्याई शरणार्थी शिविर के पास 9 मील दौड़ना शुरू किया था. अब, 21 वर्षीय दक्षिण सूडानी एथलीट पेरिस ओलंपिक में भाग ले रही है. शरणार्थी टीम के 37 एथलीटों के बीच वह आशा की प्रतीक हैं, जो अधिक शरणार्थियों को खेलों में शामिल होने में सक्षम बनाने के लिए प्रयास कर रही. सूडानी एथलीट का मानना है कि ओलंपिक में ज्यादा से ज्यादा शरणार्थियों को शामिल किया जाना चाहिए. अपने एक इटंरव्यू में  नाकांग ने कहा, "मैंने खुद से कहा कि अगर मैं इसे जारी रखूंगी, तो यह मेरी जिंदगी बदल देगा." पूर्व शरणार्थी ओलंपियन और शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र के उच्चायुक्त फिलिपो ग्रांडी द्वारा समर्थित यह टीम दुनिया भर में विस्थापित लोगों के लिए समावेश और समानता का प्रतिनिधित्व करती है.  2016 रियो ओलंपिक में जन्मी शरणार्थी टीम अब 11 देशों के दर्जनों एथलीटों में बदल चुकी है. "

नाकांग जैसे शरणार्थी एथलीट ओलंपिक में भागीदारी देकर अपने सपनों को फिर से जी पा रहे हैं. बता दें कि पेरिस में बेघर प्रवासी शिविरों को स्थानांतरित करने के लिए फ्रांसीसी अधिकारियों की आलोचना की गई है. हालांकि, पूर्व शरणार्थी ओलंपियन ओलंपिक को शरणार्थियों को मानवीय बनाने और उनके अधिकारों की वकालत करने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच के रूप में देख रही हैं. ़ बता दें कि पेरिस ओलंपिक का आगाज 26 जुलाई से हुआ है जो 11 अगस्त कर खेला जाएगा. 

बता दें कि मई 2024 में नाकांग का चयन 2024 पेरिस ओलंपिक के लिए आईओसी शरणार्थी टीम में शामिल किया गया था. पेरिना लोकुरे नाकांग की बात करें तो वह विश्व एथलेटिक्स U20 शरणार्थी कार्यक्रम और अफ्रीकी उच्च शिक्षा आपातकालीन नेटवर्क (AHEEN) के साथ-साथ युवा शिक्षा और खेल (YES) का हिस्सा रही हैं. नाकांग जेनेथ जेपकोसगेई द्वारा प्रशिक्षित है , जिसमें ब्रेंडा चेबेट और नेली चेपचिरचिर भी शामिल हैं . नाकांग साल 2023 में केन्याई राष्ट्रीय ट्रायल 800 मीटर दौड़ में सातवें स्थान नंबर पर रही थी. उन्होंने  बुडापेस्ट में साल 2023 विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 800 मीटर दौड़ में भाग लिया था. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: