विज्ञापन
This Article is From Aug 03, 2024

Paris Olympics 2024: मेडल की हैट्रिक लगाने से चूकीं मनु भाकर ने रचा इतिहास, ओलंपिक में ऐसा करने वाली पहली भारतीय

Paris Olympics 2024, Manu Bhaker: ओलंपिक में पदकों की हैट्रिक लगाने का मनु भाकर का सपना शनिवार को यहां 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल में कांस्य पदक के लिए हंगरी की खिलाड़ी से शूट ऑफ में पिछड़ने के बाद पूरा नहीं हो सका.

Paris Olympics 2024: मेडल की हैट्रिक लगाने से चूकीं मनु भाकर ने रचा इतिहास, ओलंपिक में ऐसा करने वाली पहली भारतीय
Paris Olympics 2024: मेडल की हैट्रिक लगाने से चूकीं मनु भाकर फिर भी रचा इतिहास

ओलंपिक में पदकों की हैट्रिक लगाने का मनु भाकर का सपना शनिवार को यहां 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल में कांस्य पदक के लिए हंगरी की खिलाड़ी से शूट ऑफ में पिछड़ने के बाद पूरा नहीं हो सका. आठ निशानेबाजों के करीबी फाइनल में मनु ने अपना सब कुछ झोंक दिया और कुछ समय के लिए शीर्ष स्थान पर भी रही लेकिन अपनी निरंतरता बरकरार नहीं रख सकीं. इस 22 साल की खिलाड़ी ने हालांकि महिला 10 मीटर एयर पिस्टल और मिश्रित टीम 10 मीटर एयर पिस्टल में सरबजोत सिंह के साथ मिलकर दो कांस्य पदक जीत कर पहले ही इतिहास रच दिया है. वह एक ही ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय है. इसके अलावा मनु एक ही ओलंपिक के तीन अलग-अलग इवेंट के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय हैं. उनसे पहले कोई भी ऐसा नहीं कर पाया है. अभिवन बिंद्रा जरुर तीन फाइनल इवेंट में पहुंचें हैं, लेकिन वो तीन अलग-अलग ओलंपिक में पहुंचे हैं.

मनु पांच-पांच निशाने के 10 सीरीज के फाइनल में शुरुआती आठ सीरीज के बाद 28 अंक के साथ हंगरी की वेरोनिका मेजर के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर थी. इसके बाद शूट ऑफ में मनु पांच में से तीन निशाना ही लगा सकी जबकि मेजर ने चार सटीक निशाने के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया. मनु की शानदार लय को देखते हुए, उनके पदकों की हैट्रिक लगाने की उम्मीदें बहुत अधिक थीं. फाइनल की शुरुआत में छठे स्थान पर खिसकने के बाद भी वह वापसी करने में सफल रही.

मनु की शुरुआत बेहद खराब रही वह शुरुआती सीरीज में पांच में से तीन निशाना चूक गयी. इसके बाद दो सीरीज में चार-चार निशाने के साथ उन्होंने वापसी की. चौथा सीरीज से एलिमिनेशन चरण शुरू हुआ. मनु सातवें चरण (एलिमिनेशन का चौथा चरण) में कुछ समय के लिए तालिका में शीर्ष पर पहुंची.

दक्षिण कोरिया की जिन यांग ने तुरंत आठवें दौर में शीर्ष स्थान पर वापसी की जबकि दूसरे स्थान पर काबिज मनु पांच में से तीन निशाना लगाने के बाद वेरोनिका के साथ तीसरे स्थान पर खिसक गयी. वह शूटऑफ में अपनी लय जारी नहीं रख सकी और करीबी अंतर से कांस्य पदक से चूक कर जयदीप करमाकर (पुरुषों की 50 मीटर राइफल प्रोन, 2012 लंदन), अभिनव बिंद्रा (पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल, 2016 रियो) और अर्जुन बबूता (10 मीटर एयर राइफल, 2024 पेरिस ओलंपिक) जैसे निशानेबाजों की सूची में शामिल हो गयी.

इस स्पर्धा का स्वर्ण यांग और रजत फ्रांस की जेद्रजेजेव्स्की केमिली ने जीता. दोनों निशानेबाज 10 सीरीज के बाद 37-37 अंक की बराबरी पर थे लेकिन शूटऑफ में यांग ने स्थानीय निशानेबाज को पछाड़ दिया. इससे पहले मनु शुक्रवार को प्रिसिजन में 294 और रैपिड में 296 अंक के साथ कुल 590 अंक जुटाकर क्वालीफिकेशन में दूसरा स्थान हासिल करते हुए फाइनल में प्रवेश किया था.

यह भी पढ़ें: Paris Olympics 2024 Day 8 LIVE Updates: तीरंदाज भजन कौर को प्री-क्वार्टर फाइनल में शूटआउट में मिली हार

यह भी पढ़ें: Paris Olympics 2024: "मेरे करियर की सबसे कठिन..." पीवी सिंधु ने तीसरे ओलंपिक पदक का सपना टूटने के बाद शेयर किया इमोशनल पोस्ट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: