Olympics 2024 Archery: धीरज बोम्मदेवरा पुरुष तीरंदाजों की रैंकिंग राउंड में चौथे स्थान पर रहे और महिलाओं के बाद पुरुष टीम ने भी सीधे क्वाटर फाइनल में जगह बनाई है. पहले हाफ में पिछड़ने के बाद धीरज ने दूसरे हाफ में शानदार वापसी की और लास्ट राउंड के बाद वो चौथे स्थान पर रहे. वहीं तरुणदीप राय अधिकतर समय तक 11वें स्थान से 15वें स्थान के बीच रहे, और उन्होंने अंत में 14 वें स्थान पर समाप्त किया. धीरज बोम्मदेवरा ने कुल 658 के स्कोर के साथ 39वें स्थान पर रहे. भारतीय पुरुष टीम 2013 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रही. पुरुष तीरंदाजी टीम ने टॉप-4 में फिनिश किया है, ऐसे में टीम सीधे क्वाटर फाइनल खेलेगी. इससे पहले, महिला तीरंदाजों के धमाकेदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने पेरिस ओलंपिक की अच्छी शुरुआत की है. दीपिका कुमारी, भजन कौर और अंकिता भकत की भारतीय जोड़ी टीम स्पर्धा में चौथे स्थान पर रही, जिससे उन्होंने सीधे क्वाटर फाइनल में जगह बनाई है. वहीं व्यक्तिगत स्पर्धा में अंकिता भकत ने 666 का स्कोर कर 11वें स्थान पर जगह बनाई और स्पर्धा में भारतीय खिलाड़ियों में सबसे आगे रहीं. जबकि भजन कौर ने 659 का स्कोर कर 22वें और दीपिका कुमारी ने 658 का स्कोर पर 23वें स्थान पर जगह बनाई है. वहीं अब तरुणदीप राय, धीरज बोम्मदेवरा, प्रवीण जाधव की पुरुष तिकड़ी पर निगाहें होंगी, जो टीम स्पर्धा और व्यक्तिगत स्पर्धा में हिस्सा लेंगे.
Here are the updates from Olympics 2024 Archery Men's Ranking Round, straight from Invalides, Paris:
Olympics 2024 Archery LIVE: धीरज ने चौथे स्थान पर किया समाप्त
धीरज ने चौथे स्थान पर समाप्त किया है...धीरज के 681 अंक हैं...वहीं तरुणदीप सिंह 14वें स्थान पर रहे, जबकि प्रवीण 39वें स्थान पर हैं...वहीं भारतीय पुरुष टीम तीसरे स्थान पर रही है और सीधे क्वाटर फाइनल में पहुंची है...
Olympics 2024 Archery LIVE
11वें राउंड के बाद
धीरज पांचवें स्थान पर आ गए हैं... उनके 622 अंक हैं...उन्होंने 34 शॉट 10 पर मारे हैं...वहीं तरुणदीप सिंह खिसक कर 14वें स्थान पर पहुंच गए हैं...उन्होंने 29 शॉट 10 पर मारे हैं और उनके 618 अंक हैं....प्रवीण भी 38वें स्थान पर हैं...उन्होंने 23 शॉट 10 पर मारे हैं और उनके 603 अंक हैं...हालांकि, भारतीय टीम तीसरे स्थान पर खिसक गई है...भारत के 1677 अंक हैं...
Olympics 2024 Archery LIVE: धीरज का जबरदस्त कमबैक
9वें दौर के बाद धीरज 8वें स्थान पर हैं...तरुणदीप 10वें स्थान पर हैं..वहीं प्रवीण भी 32वें स्थान पर आ चुके हैं...9वें राउंड के बाद धीरज के 508 अंक हैं जबकि तरुणदीप के 507 और धीरज के 496 अंक हैं...भारतीय टीम 12 टीमों में 2 दूसरे स्थान पर है...तीन राउंड और 18 शॉट बाकी हैं...
Archery Update: After 9 ends (54 shots):
— India_AllSports (@India_AllSports) July 25, 2024
🏹 Dhiraj Bommadevara (508 pts): 8th
🏹 Tarundeep Rai (507 pts): 10th
🏹 Pravin Jadhav (496 pts): 32nd
🏹 Men's Team: India jumps to 2nd spot (out of 12 teams)
Total: 64 archers in fray | 3 more Ends (18 more shots/archer) left...…
Olympics 2024 Archery LIVE: पहले हाफ के बाद भारत की जोरदार वापसी...
पहले हॉफ के बाद भारत की शानदार वापसी...धीरज का जबरदस्त कमबैक...तरुणदीप 8 दौर के बाद 10वें स्थान पर हैं...उनके 450 अंक हैं, जबकि धीरज ने लंबी छलांग लगाई हैं और वो 12वें स्थान पर आ गए हैं...उनके 12 अंक हैं...वहीं प्रवीण को नुकसान हुआ है और वो 39वें स्थान पर खिसक गए हैं...भारत तीसरे स्थान पर आ गया है...भारत अब सीधे क्वाटरफाइनल खेलने की दौड़ में है... अब 24 शॉच और बचे हैं...
Stunning comeback by Dhiraj!
— India_AllSports (@India_AllSports) July 25, 2024
Archery Update: After 8 ends (48 shots):
🏹 Tarundeep Rai (450 pts): 10th
🏹 Dhiraj Bommadevara (449 pts): 12th
🏹 Pravin Jadhav (438 pts): 39th
🏹 Men's Team: India jumps to 3rd spot (out of 12 teams)
Total: 64 archers in fray | 4 more Ends…
Olympics 2024 Archery LIVE: तीरंदाज़ी के नियम
तीरंदाज़ी के नियम
64 तीरंदाज़ एक सिंगल-एलिमिनेशन ब्रैकेट में अपनी रैंकिंग को निर्धारित करने के लिए बारी-बारी से 72 तीरों से निशाना लगाते हैं. इसके बाद रैंकिंग का निर्धारण होता है और नॉकआउट प्रणाली में अपनी रैंकिंग के अनुसार फ़ाइनल तक प्रतिस्पर्धा करते हैं...टॉप रैंक वाले तीरंदाज़ का सामना 64वें रैंक वाले तीरंदाज़ से होता है, दूसरे रैंक वाले का 63वें रैंक वाले तीरंदाज़ से मुक़ाबला होता है और यह प्रक्रिया ऐसे ही आगे जारी रहती है. वहीं टीम इवेंट के लिए, व्यक्तिगत प्रतियोगिता के रैंकिंग परिणामों का उपयोग किया जाता है. टॉप चार टीमों को क्वार्टर-फ़ाइनल में बाई मिलता है, जबकि बाकी टीमें फ़ील्ड सिंगल-एलिमिनेशन ब्रैकेट में प्रतिस्पर्धा करती हैं. मिश्रित टीम स्पर्धा में भी क्वालीफ़ाई करने और टीमों की वरीयता के लिए रैंकिंग राउंड के परिणामों का इस्तेमाल किया जाता है.
Olympics 2024 Archery LIVE
Archery Update: At Half-way mark:
— India_AllSports (@India_AllSports) July 25, 2024
🏹 Tarundeep Rai (337 pts): 14th
🏹 Dhiraj Bommadevara (335 pts): 24th
🏹 Pravin Jadhav (328 pts): 37th
🏹 Men Team: India at 6th spot (out of 12 teams)
Total: 64 archers in fray | 6 more Ends (36 more shots/archer) to go... #Archery…
Men's Archery LIVE: पहला हॉफ पूरा हुआ...
पहला हाफ पूरा हुआ...36 एरो के बाद तरुणदीप 14वें स्थान पर हैं...उनके अभी तक 337 अंक हैं...वहीं बोम्मादेवरा धीरज 24वें स्थान पर हैं...उनके 335 अंक हैं...जबकि प्रवीण जाधव थोड़ी ऊपर आए हैं और वो अब 37वें स्थान पर हैं...प्रवीण के 328 अंक हैं...आधा गेम पूरा हुआ...आधा बाकी हैं..भारतीय प्लेयर्स जितना ऊपर रहेंगे...उन्हें अगले दौर के लिए उतना आसान ड्रा मिलेगा, इसकी संभावना है...भारतीय टीम छठे स्थान पर है...
Olympics 2024 Archery LIVE: तरुणदीप और धीरज की वापसी
पांचवें राउंड के बाद तरुणदीप 15वें स्थान पर आ गए हैं...उनके कुल 281 अंक हैं...जबकि धीरज बोम्मदेवरा 279 अंकों के साथ 25वें, वहीं प्रवीण जाधव अब और फिसल गए हैं और वो 43वें स्थान पर पहुंच गए हैं...प्रवीण जाधव के 272 अंक हैं...
Olympics 2024 Archery LIVE: चौथे राउंड के बाद भारतीय खिलाड़ी और फिसले
तरुणदीप राय 223 अंकों के साथ 23वें स्थान पर हैं...उन्होंने अभी तक 10 बुल्स आई मारें हैं...तीसरे राउंड में उन्होंने दो शॉट मिस किए हैं...तीसरे राउंड के बाद उनका स्कोर 170 था... धीरज बोम्मदेवरा 27वें स्थान पर हैं...तीसरे राउंड के बाद उनका स्कोर 166 था...जबकि चौथे राउंड के बाद उनका स्कोर 222 हुआ है...चौथे राउंड में धीरज ने दो बुल्स आइ मारे हैं...प्रवीण जाधव 43वें स्थान पर हैं...चार दौर के बाद उनका स्कोर 217 है...भारतीय टीम फिसल कर 6वें स्थान पर है...अब 8 एंड और बाकी हैं...कुल 48 शॉट और होंगे तीरंदाजओं के पास...भारतीय खिलाड़ियों की नजरें वापसी पर होंगी...
Tarundeep Rai LIVE: भारतीय में सबसे आगे तरुणदीप
दूसरे राउंड की समाप्ति के बाद तरुणदीप राय के 113 अंकों के साथ 16वें स्थान पर हैं, जबकि धीरज बोम्मदेवरा 110 अंकों के साथ 36वें और प्रवीण जाधव 110 अंकों के साथ 37वें स्थान पर हैं. भारतीय टीम छठे स्थान पर हैं. बता दें, 64 तीरंदाज मैदान में. अभी 10 और राउंड होंगे यानि 60 शॉट अभी बाकी हैं.
Olympics 2024 Archery LIVE Ranking Round: पहले दौरे के बाद भारतीय खिलाड़ियों की स्थिति
पहले राउंड के बाद भारतीय तरुणदीप ने 55 का स्कोर किया है. उन्होंने पहला और दूसरा एरो बुल्स-आइस मारा. इसके बाद के उन्होंने लगातार तीन 9 और आखिरी शॉट 8 पर मारा. धीरज बोम्मदेवरा ने पहले राउंड के बाद 57 का स्कोर किया है. उन्होंने लगातार चार शॉट 10 के लिए हैं, जबकि एक शॉट 9 और एक 8 का मारा है. प्रवीण जाधव ने पहले राउंड के बाद 55 अंक किए हैं. पहला शॉट वो मिस कर गए, लेकिन उसके बाद उन्होंने शानदार वापसी की है.
🇮🇳 𝗜𝗻𝗱𝗶𝗮'𝘀 𝗽𝗮𝘁𝗵 𝘁𝗼 𝗴𝗹𝗼𝗿𝘆! Here's a look at who India's opponents might be as they secured a direct quarter-final berth thanks to their top 4 finish.
— India at Paris 2024 Olympics (@sportwalkmedia) July 25, 2024
⏰ India will take on either France or the Netherlands in the quarter-final on the 28th of July at 05:45 pm IST.… pic.twitter.com/esVJCwQH6O
Olympics 2024 Archery LIVE:
🇮🇳 𝗔𝗻𝗸𝗶𝘁𝗮 𝗕𝗵𝗮𝗸𝗮𝘁'𝘀 𝗽𝗮𝘁𝗵 𝘁𝗼 𝗴𝗹𝗼𝗿𝘆! Here's a look at Ankita's probable opponents in the women's individual event at #Paris2024. Can she go all the way and win a medal for India?
— India at Paris 2024 Olympics (@sportwalkmedia) July 25, 2024
🧐 A very difficult set of matches awaits Ankita Bhakat should she advance deep… pic.twitter.com/9Amu1CNTGE
Tarundeep Rai LIVE: तरूणदीप राय पर नजरें
तीरंदाज तरूणदीप राय चौथी बार ओलंपिक में भाग ले रहे हैं जबकि प्रवीण जाधव दूसरी बार ग्रीष्मकालीन खेलों में हिस्सा ले रहे हैं...जबकि धीरज बोम्मदेवरा अपना ओलंपिक डेब्यू करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं....क्या पेरिस में महिला टीम के प्रभावशाली प्रदर्शन के बाद भारतीय पुरुष टीम अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं...
Men's Archery LIVE: शुरू हुई स्पर्धा
पुरुषों की व्यक्तिगत स्पर्धा शुरू हो चुकी है...तरुणदीप राय, धीरज बोम्मदेवरा, प्रवीण जाधव पर फैंस की नजरें...
Men's Archery LIVE: थोड़ी देर में शुरू होगी पुरुषों की व्यक्तिगत स्पर्धा
महिलाओं के दमदार प्रदर्शन के बाद अब पुरुषों की व्यक्तितगत स्पर्धा शुरू होगा...मिश्रित टीम स्पर्धा में अंकिता के साथ कौन जोड़ीदार बनेगा, यह थोड़ी देर में पता चल जाएगा...अब ज्यादा समय नहीं बचा है...
Olympics 2024 Archery LIVE: महिलाओं की टीम स्पर्धा का ऐसा रहेगा शेड्यूल
तीरंदाज़ी: महिला टीम का शेड्यूल
क्वार्टरफ़ाइनल: भारत बनाम फ़्रांस/नीदरलैंड - 28 जुलाई, 14:15
Olympics 2024 Archery LIVE: अब ऐसा रहेगा शेड्यूल
अब व्यक्तिगत स्पर्धा का ऐसा शेड्यूल रहेगा
तीरंदाजी: महिला व्यक्तिगत 1/32 एलिमिनेशन राउंड मैचों का कार्यक्रम
अंकिता भकत (IND) बनाम वियोलेटा मैसज़ोर (POL) - 30 जुलाई, 17:14
भजन कौर (आईएनडी) बनाम सईफा निरफीफा कमाल (आईएनए) - 30 जुलाई, 17:27
दीपिका कुमारी (IND) बनाम रीना परनाट (EST) - 31 जुलाई, 15:56
Olympics 2024 Archery LIVE: रैंकिंग राउंड में अंकिता का जलवा
ओलंपिक में डेब्यू कर रहीं तीरंदाज अंकिता भकत ने अनुभवी दीपिका कुमारी को पीछे छोड़ते हुए पेरिस ओलंपिक महिला व्यक्तिगत रिकर्व क्वालीफिकेशन में भारतीयों में सर्वश्रेष्ठ 11वां स्थान हासिल किया. व्यक्तिगत वर्ग में कोरिया की लिम सिहयिओन ने 694 के विश्व रिकॉर्ड स्कोर से तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया जबकि उनकी हमवतन सुहियोन नाम 688 अंक से दूसरे स्थन पर रहीं. चीन की यांग जियाओलेई 673 अंक से तीसरे स्थान पर रहीं. भारतीय तीरंदाज भजन कौर भजन कौर 659 अंकों के साथ 22वें और दीपिका 658 अंकों के साथ 23वें स्थान पर रहीं. दीपिका पहली बार मिश्रित टीम स्पर्धा में नहीं खेलेंगी क्योंकि अंकिता भारतीयों में शीर्ष पर रहीं. अंकिता पुरुष क्वालीफिकेशन में शीर्ष पर रहने वाले तीरंदाज के साथ मिश्रित टीम फाइनल्स में जोड़ी बनायेंगी.
Olympics 2024 Archery LIVE: टीम इंडिया क्वाटर फाइनल में...
दीपिका कुमारी, अंकिता भकत और भजन कौर की तिकड़ी महिला तीरंदाजी टीम स्पर्धा में टॉप-4 में फिनिश करने में सफल रही, जिससे भारतीय टीम सीधे क्वाटर फाइनल में पहुंच गई है. टीम स्पर्धा में भारत ने 1983 अंक से चौथा स्थान हासिल किया जिसमें दक्षिण कोरिया 2046 अंक से शीर्ष पर रहा. चीन उप विजेता जबकि मेक्सिको तीसरे स्थान पर रहा. बता दें, टीम तालिका में शीर्ष चार टीम सीधे क्वार्टरफाइनल के लिए क्वालीफाई करती हैं जबकि पांचवें से 12वें स्थान पर रहने वाली टीम राउंड 16 मुकाबले खेलेंगी.
Olympics 2024 LIVE: भारतीय पुरुषों का मुकाबला थोड़ी देर में...
नमस्कार स्वागत है आपका एनडीटीवी स्पोर्ट्स पर...दिन में महिलाओं के शानदार प्रदर्शन के बाद अब नजरें भारतीय पुरुष तीरंदाजों पर हैं...तरुणदीप राय, धीरज बोम्मदेवरा, प्रवीण जाधव तिकड़ी की कोशिश टॉप-4 में रहकर सीधे क्वाटर फाइनल में जगह बनाने की होगी.