विज्ञापन
This Article is From Jul 22, 2024

Paris Olympic 2024: तीरंदाजी, टेबल टेनिस और हॉकी खिलाड़ियों सहित 49 भारतीय एथलीट पहुंचे पेरिस

Paris Olympics 2024: 26 जुलाई से शुरू हो रहे पेरिस ओलंपिक में भाग लेने के लिए अब तक तीरंदाजी, टेबल टेनिस और हॉकी टीमों सहित कुल 49 भारतीय एथलीट खेल गांव पहुंच चुके हैं.

Paris Olympic 2024: तीरंदाजी, टेबल टेनिस और हॉकी खिलाड़ियों सहित  49 भारतीय एथलीट पहुंचे पेरिस
Paris Olympics 2024: तीरंदाजी, टेबल टेनिस और हॉकी खिलाड़ियों सहित 49 भारतीय एथलीट पहुंचे पेरिस

26 जुलाई से शुरू हो रहे पेरिस ओलंपिक में भाग लेने के लिए अब तक तीरंदाजी, टेबल टेनिस और हॉकी टीमों सहित कुल 49 भारतीय एथलीट खेल गांव पहुंच चुके हैं. जहां आठ सदस्यीय टेबल टेनिस टीम और 19 सदस्यीय भारतीय पुरुष हॉकी टीम सहित 39 एथलीट फ्रांस की राजधानी पहुंच चुके हैं, वहीं ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले 21 में से 10 निशानेबाज चेटौरौक्स पहुंच चुके हैं. तीरंदाजी टीम के सभी छह सदस्य, दो टेनिस खिलाड़ी, एक शटलर, एक रोवर और दो तैराक रोशनी के शहर पहुंच गए हैं.

70 पुरुष और 47 महिलाओं सहित 117 एथलीट पेरिस ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. वे 95 पदकों के लिए 69 स्पर्धाओं में भाग लेंगे. इसके अलावा 140 सहायक कर्मचारी भी होंगे, जिससे कुल 257 सदस्यीय दल होगा. टोक्यो ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व 119 सदस्यीय दल ने किया था और देश ने सात पदक जीतकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था, जिसमें नीरज चोपड़ा द्वारा जीता गया ऐतिहासिक भाला फेंक स्वर्ण पदक भी शामिल है. चोपड़ा अपना स्वर्ण पदक बचाने के लिए पेरिस में होंगे.

इस बार पोषण विशेषज्ञ, नींद चिकित्सक भी दल का हिस्सा

बता दें, इस बार पेरिस ओलंपिक के दौरान खिलाड़ियों की भलाई को प्राथमिकता देते हुए काफी अधिक सहयोगी स्टाफ उनके साथ भेजा जा रहा है जिससे 117 खिलाड़ियों के लिए कुल 140 सहयोगी स्टाफ सदस्यों में से 67 खेल गांव में एथलीटों के साथ रहेंगे. एथलीट केंद्रित दृष्टिकोण को अपनाते हुए सहायक स्टाफ के चयन के लिए एक व्यापक और विधिपूर्ण तंत्र अपनाया गया है. सभी सहायक स्टाफ सदस्य एथलीटों को समग्र समर्थन देने के लिए भेजे जा रहे हैं. अतिरिक्त सहयोगी स्टाफ सदस्य एथलीटों से चर्चा और उनकी जरूरतों के आधार पर चुने गए हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खिलाड़ियों को अच्छी नींद लेने की सलाह दी थी जिससे इस बार सहयोगी स्टाफ में पोषण विशेषज्ञ के साथ नींद चिकित्सक भी शामिल है. जानकारी के अनुसार,"140 सहयोगी स्टाफ सदस्यों में से 67 खेल गांव में खिलाड़ियों के साथ रहेंगे जिसमें कोच, टीम डॉक्टर, रिकवरी विशेषज्ञ, खेल वैज्ञानिक और फिजियो शामिल हैं. कोचों, डॉक्टरों, फिजियोथेरेपिस्टों आदि के अलावा, इस बार भारत की और से पोषण विशेषज्ञ, नींद चिकित्सक और यहां तक कि स्पारिंग पार्टनर भी भेजे जा रहे हैं."

जानकारी के मुताबिक,"अन्य सदस्य खेल गांव के बाहर ठहराए जाएंगे और इनमें अतिरिक्त कोच, 'स्ट्रेंथ एवं कंडीशनिंग' विशेषज्ञ, ट्रेनर, स्पारिंग जोड़ीदार और मानसिक कंडीशनिंग कोच शामिल हैं. इससे एथलीटों को आसानी से उनकी मदद मिल सकेगी, भले ही वे भारतीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के 33 प्रतिशत सहायक स्टाफ की सीमा के कारण खेल गांव में नहीं रह पाएं."

पेरिस ओलंपिक के लिए भारत 43 कोच और व्यक्तिगत कोच, 25 विदेशी कोच, 26 फिजियोथेरेपिस्ट और सात मालिश विशेषज्ञ भेज रहा है. जानकारी के अनुसार,"भारत सरकार ने खेल गांव के करीब होटल कमरे बुक करने और इन अतिरिक्त स्टाफ सदस्यों को दैनिक पास आवंटित करने के भी प्रयास किए हैं ताकि वे एथलीटों के प्रशिक्षण सत्रों के दौरान उनसे मिल सकें और उन्हें महत्वपूर्ण मैचों के लिए तैयार कर सकें."

यह भी पढ़ें: डेब्यू मैच में इतने विकेट लेकर स्कॉटलैंड गेंदबाज चार्ली कैसल ने बनाया वर्ल्ड रिकार्ड, विश्व क्रिकेट में मचाई खलबली

यह भी पढ़ें: जानें कब कौन सा भारतीय खिलाड़ी किस इवेंट में लेगा हिस्सा, कहां देख पाएंगे लाइव

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com