
Manu Bhaker Paris Olympics: मनु भाकर (Manu Bhaker) महज 22 साल की उम्र में एक ही ओलंपिक में दो पदक जीतकर भारत की सबसे सफल खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गयी हैं. वहीं, महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में पहुंचकर मनु ने इतिहास रच दिया है. एक ही ओलंपिक में तीन फाइनल मैच खेलने वाले मनु भारत की पहली महिला एथलीट बन गई हैं. अब उनसे गोल्ड की उम्मीद है. अब तक महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल और 10 मीटर मिश्रित एयर पिस्टल में कांस्य पदक जीते हैं. मनु भाकर ने एक ही ओलंपिक में दो मेडल जीतकर करोडों भारतीय को झूमने का मौका दिया है.

वहीं, अब मनु के बारे में जानने को लेकर फैन्स काफी उत्सुक हैं. ऐसे में मनु ने दो ऐसे खिलाड़ियों के नाम बताएं हैं जिसे वो अपना रोल मॉडल मानती हैं. रेव स्पोर्ट्स के साथ इंटरव्यू के दौरान मनु ने अपने दो फेवरेट खिलाड़ियों के नाम का खुलासा किया है. ये दो खिलाड़ी कोहली और सचिन नहीं बल्कि भाला फेक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा और बैडमिंटन दिग्गज पीवी सिंधु हैं.
नीरज चोपड़ा और बैडमिंटन दिग्गज पीवी सिंधु के बारे में बात करते हुए मनु ने बताया कि, इन दोनों ने बड़े लेवल पर जो मुकाम हासिल किया है उसने मुझे काफी प्रेरणा दी है. मैं इन दो खिलाड़ियों को फॉलो करती हूं. मनु ने दोनों को लेकर कहा कि, "अपने समय में मैं हमेशा पीवी सिंधु और नीरज चोपड़ा के मेहनत और सफलता को देखकर मोटिवेट होती हूं, हमेशा उनकी कड़ी मेहनत के लिए उनकी सराहना करती हूं."

मनु ने कहा, "यह (आज कांस्य पदक) सपने का हिस्सा है। एक हिस्सा बैग में है और दूसरा यहां मेरे पास है. कोई खिलाड़ी जब भी भारत के लिए खेलता है, तो उसका सपना ओलंपिक में पदक जीतना होता है और यही मेरा भी सपना था। मैं ओलंपिक में अधिक से अधिक पदक जीतना चाहती हूं." भाकर अपने शानदार प्रदर्शन से तीन साल पहले टोक्यो ओलंपिक की निराशा को पीछे छोड़ने में सफल रही। तोक्यो में पिस्टल में खराबी के कारण उनका अभियान आगे नहीं बढ़ पाया था जिससे वह भावुक हो गयी थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं