
Neeraj Chopra Gold medal expected: पेरिस ओलंपिक 2024 का रोमांच लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. टूर्नामेंट के 7 दिन बीत चुके हैं. भारत को अबतक 3 पदक हासिल हुए हैं. ये सभी शूटिंग से आए हैं. देश को अब भी अपने पहले गोल्ड मेडल का इंतजार है. देश वासियों को पूरी उम्मीद है कि कोई गोल्ड लाए या ना लाए, लेकिन देश के 'गोल्डन बॉय' नीरज चोपड़ा जरुर उनके सपने को पूरा करेंगे.
देश का 26 वर्षीय जेवलिन थ्रोवर भी अपने चाहने वालों की उम्मीदों पर खरे उतरने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहा है. वह रोजाना करीब 7 से 8 घंटे का कड़ा अभ्यास कर रहे हैं. उनके पिता सतीश चोपड़ा का कहना है कि पेरिस में उनकी तैयारी काफी अच्छी चल रही है. आगामी टूर्नामेंट में वह भारत के 90 मीटर जेवलिन थ्रो की उम्मीद को सच करने के लिए खूब पसीना बहा रहे हैं.
स्टार भाला फेंक खिलाड़ी के पिता के अनुसार वह अपने कोच और फिजियो की तरफ से बनाए गए रूटीन के हिसाब से डेली 7 से 8 घंटे की कड़ी मेहनत कर रहे हैं. लोगों को उनसे इस बार भी गोल्ड मेडल की उम्मीद है. वह टोक्यो ओलिंपिक जैसा ही जश्न मनाना चाहते हैं. नीरज भी उनकी मनोकामना को समझ रहे हैं और दोबारा वैसा ही अवसर देने के लिए खूब मेहनत कर रहे हैं. पेरिस ओलंपिक में वह 90 मीटर का थ्रो पर कर सकते हैं, जिसकी पूरी संभावना बन रही है.
बता दें जारी साल में नीरज चोपड़ा ने केवल 3 प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया है. इसके बावजूद उन्हें गोल्ड मेडल का तगड़ा दावेदार माना जा रहा है. मई में उन्होंने दोहा डायमंड लीग में शिरकत की थी. यहां उन्होंने 88.36 मीटर का थ्रो करते हुए दूसरा स्थान प्राप्त किया था. इसके बाद वह चोटिल होने की वजह से अक्सर मैदान से बाहर ही रहे हैं.
यह भी पढ़ें- मनु भाकर 'हैट्रिक' लगाने के लिए तैयार, 14 साल की उम्र में चढ़ा था शूटिंग का नशा, जानें अबतक का पूरा सफर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं