
National Sports Awardees: राष्ट्रीय खेल पुरस्कार विजेता, जो पहले अलग-अलग निजी कारणों की वजह से भारत के माननीय राष्ट्रपति से अपने पुरस्कार प्राप्त नहीं कर सके थे, उन्हें केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर (Anurag Singh Thakur) के हाथों उनके घर हुई मुलाकात के दौरान ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र सौपा गया.

आज एक छोटी सी सभा में राष्ट्रीय खेल पुरस्कार विजेताओं को ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र सौपा गया. जहां भारतीय निशानेबाज अंजुम मौदगिल (अर्जुन पुरस्कार), हॉकी कोच सर्पाल सिंह (द्रोणाचार्य पुरस्कार) और दिवंगत टेनिस कोच नरेश कुमार (द्रोणाचार्य पुरस्कार) के परिवार के सदस्यों ने अपने पुरस्कार प्राप्त किए.

A memorable evening spent in the presence of sporting icons. Had the honour of felicitating Arjuna & Dronacharya Awardees who had missed attending the prestigious function. Felicitated Ms @AnjumMoudgil (Shooting),
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) May 17, 2023
Dronacharya Awardee Shri Sarpal Singh (Hockey), Mrs. Shivanie… pic.twitter.com/4XSG0j8s7X

अंजुम ने अपना 2019 का अर्जुन पुरस्कार प्राप्त किया और हॉकी कोच सर्पाल सिंह ने अपना 2021 का द्रोणाचार्य पुरस्कार प्राप्त किया. इस बीच, स्वर्गीय नरेश कुमार की ओर से उनकी पोती शिवानी मीरचंदानी ने खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर के हाथों अपने दादा जी के 2020 का द्रोणाचार्य पुरस्कार प्राप्त किया.
--- ये भी पढ़ें ---
* VIDEO: 37 साल में गब्बर की ऐसी फुर्ती, हवा में छलांग लगाकर Shikhar Dhawan ने ऐसे लपका David Warner का कैच
* PBKS vs DC: Shikhar Dhawan का छलका दर्द, अपने इस फैसले पर जताया अफ़सोस, बताई हार की वजह
MI vs LSG: जीत के बाद Mohsin Khan ने बताया, अपने करियर का सबसे डरावना एहसास
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं