विज्ञापन

'नो हैंडशेक' विवाद के बीच भारत-पाक हॉकी मैच में दिखा गजब नजारा, पहले किया 'हाई-फाइव', फिर मिलाया हाथ

India vs Pakistan Handshake Sultan Of Johor Cup 2025: पीएचएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा था कि खिलाड़ियों को भारतीय टीम की हाथ न मिलाने की नीति के लिए मानसिक रूप से तैयार रहने को कहा गया था.

'नो हैंडशेक' विवाद के बीच भारत-पाक हॉकी मैच में दिखा गजब नजारा, पहले किया 'हाई-फाइव', फिर मिलाया हाथ
  • भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम मलेशिया में सुल्तान जोहर कप के मैच में पाकिस्तान से हाई-फाइव से अभिवादन किया
  • पाकिस्तान हॉकी महासंघ ने खिलाड़ियों को भारतीय टीम से हाथ न मिलाने की नीति के लिए मानसिक तैयारी करने को कहा
  • खिलाड़ियों को कहा गया कि हाथ न मिलाने पर भारतीय खिलाड़ियों को नजरअंदाज कर भावनात्मक टकराव से बचना चाहिए
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Handshake in India vs Pakistan Hockey Sultan Of Johor Cup 2025: भारतीय पुरुष जूनियर हॉकी टीम मलेशिया के जोहर बाहरु स्थित तमन दया हॉकी स्टेडियम में सुल्तान जोहर कप के अपने मैच में पाकिस्तान से भिड़ा. ये मुकाबला 3-3 के स्कोर के साथ ड्रा हुआ. इस दौरान पहले दोनों टीमों के बीच हाथ मिलाने की बजाय हाई-फाइव का आदान-प्रदान होने के बाद मैच शुरू हुआ और जब मुकाबला खत्म हुआ तो दोनोॆ टीमों के खिलाड़ी एक-दूसरे से हाथ मिलाते हुए दिखे. 

पहले हुआ 'हाई-फाइव'

Latest and Breaking News on NDTV

मैच के बाद हुआ हैंडशेक (Handshake Between IND and PAK Player in Hockey Match)

Latest and Breaking News on NDTV

पहले खबरें आई थीं कि पाकिस्तान हॉकी महासंघ (PHF) ने अपने खिलाड़ियों को "हाथ मिलाने" के दौरान नजरअंदाजी की चेतावनी दी थी, जो हाल ही में एशिया कप क्रिकेट विवाद की तरह था. भारतीय क्रिकेट टीम ने पिछले महीने अपने तीनों मैचों के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया था.

इससे पहले पीएचएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा था कि खिलाड़ियों को भारतीय टीम की हाथ न मिलाने की नीति के लिए मानसिक रूप से तैयार रहने को कहा गया था. उन्होंने कहा, ‘‘खिलाड़ियों से कहा गया है कि अगर भारतीय खिलाड़ी मैच से पहले या बाद में हाथ नहीं मिलाते हैं तो उन्हें अनदेखा कर देना चाहिए और आगे बढ़ जाना चाहिए. उन्हें खेल के दौरान किसी भी तरह के भावनात्मक टकराव से बचने के लिए भी कहा गया था.''

पाकिस्तान ने अगस्त में बिहार के राजगीर में आयोजित पुरुष एशिया कप के लिए अपनी टीम भारत नहीं भेजी थी.

पहलगाम में आतंकी हमले के मद्देनजर भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल ही में संपन्न एशिया कप के मैचों के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया था, जिसमें फाइनल भी शामिल था. इससे विवाद पैदा हो गया था और पाकिस्तान ने एशियाई क्रिकेट परिषद और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) में विरोध दर्ज कराया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com