विज्ञापन
This Article is From Feb 04, 2024

HOCEKY: प्रो लीग में भारतीय महिला महिला टीम को मिली चीन से हार

HOCKEY: चीन ने पिछले साल हांगझोउ एशियाई खेलों के शुरुआती मैच में भारत को 5-1 से हराया था और फिर इसके सेमीफाइनल में उसे 4-0 से मात दी थी.

HOCEKY: प्रो लीग में भारतीय महिला महिला टीम को मिली चीन से हार
महिला टीम की फाइल फोटो
भुवनेश्वर:

भारतीय महिला हॉकी टीम को शनिवार को यहां हॉकी प्रो लीग मैच में चीन से 1-2 से हार का सामना करना पड़ा. चीन के खिलाफ घरेलू महिला हॉकी टीम की मुश्किलें जारी रहीं. वंदना कटारिया (15वें मिनट) ने मैच का पहला गोल किया लेकिन वेन डैन (40वें मिनट) और बिंगफेंग गु (52वें मिनट) के गोल से चीन ने वापसी की.

चीन ने पिछले साल हांगझोउ एशियाई खेलों के शुरुआती मैच में भारत को 5-1 से हराया था और फिर इसके सेमीफाइनल में उसे 4-0 से मात दी थी.

पाकिस्तानी हॉकी परिसंघ को पैसे की तंगी

लाहौर: पाकिस्तान हॉकी महासंघ (पीएचएफ) ने पैसे की तंगी के कारण अपने कर्मचारियों को पिछले छह महीने से वेतन भुगतान नहीं किया है. सूत्र के मुताबिक लाहौर स्थित मुख्यालय और कराची स्थित कार्यालय में पीएचएफ के लगभग 80 कर्मचारी पिछले छह महीनों से अपना वेतन का इंतजार कर रहे हैं. उन्हें पिछले छह महीने से कोई चिकित्सा लाभ भी नहीं मिल रहा है. कर्मचारियों के साथ-साथ राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ियों को भी पिछले चार-पांच महीनों से अनुबंध के मुताबिक वेतन या भत्ते का भुगतान नहीं किया गया है. ओमान में हाल ही में ओलंपिक क्वालीफायर के दौरान भी खिलाड़ियों को भत्ता नहीं मिला था.

इस मामले की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने कहा कि पाकिस्तान के कप्तान इमाद शकील बट और कुछ अन्य खिलाड़ी भी क्वालीफायर के दौरान अपने दैनिक बकाया का भुगतान न करने के मुद्दे पर टीम प्रबंधन से भिड़ गए थे. सूत्र ने कहा, ‘एक समय तो बट ने यह भी धमकी दी थी कि जब तक दैनिक भत्ते नहीं दिये जाते तब तक वे आगे मैच नहीं खेलेंगे.' सूत्र ने कहा, ‘वर्तमान में पीएचएफ पर अपने कर्मचारियों, खिलाड़ियों, कोचों और अन्य ग्राहकों का लगभग आठ करोड़ रुपये का बकाया है.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
NDTV Yuva Conclave: बड़ा प्लेयर नहीं, हनुमान चालीसा, शाहरुख खान, नवदीप ने दिए अपने मजेदार जवाबों से जीता दिल
HOCEKY: प्रो लीग में भारतीय महिला महिला टीम को मिली चीन से हार
Watch: "I did it for Neeraj as well as..., now Gold winner Arshad Nadeem's mother makes big statement about India athlete
Next Article
"मैंने नीरज के लिए भी वहीं किया...", अब गोल्ड विनर अरशद नदीम की मां ने भारतीय एथलीट के बारे में कह दी बड़ी बात