विज्ञापन

बनना था क्रिकेटर, दुर्घटना के बाद शुरू की निशानेबाजी, ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाले महान शूटर ने भारतीय टीम को कोचिंग देने में दिखाई रुचि

ग्रेट ब्रिटेन के महान डबल ट्रैप निशानेबाज पीटर विल्सन ने भारतीय टीम को कोचिंग देने में रुचि दिखाई है और उनका लक्ष्य 2028 लॉस एंजिल्स खेलों के लिए निशानेबाजों को प्रशिक्षित करना है.

बनना था क्रिकेटर, दुर्घटना के बाद शुरू की निशानेबाजी, ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाले महान शूटर ने भारतीय टीम को कोचिंग देने में दिखाई रुचि
Peter Wilson: ग्रेट ब्रिटेन के महान डबल ट्रैप निशानेबाज पीटर विल्सन ने लंदन ओलंपिक में सबसे कम उम्र में डबल ट्रैप स्वर्ण पदक अपने नाम किया था

ग्रेट ब्रिटेन के महान डबल ट्रैप निशानेबाज पीटर विल्सन ने भारतीय टीम को कोचिंग देने में रुचि दिखाई है और उनका लक्ष्य 2028 लॉस एंजिल्स खेलों के लिए निशानेबाजों को प्रशिक्षित करना है. लंदन ओलंपिक 2012 में सबसे कम उम्र में डबल ट्रैप स्वर्ण पदक विजेता बने 37 वर्षीय विल्सन के नाम डबल ट्रैप में विश्व रिकॉर्ड है. वह क्रिकेटर बनना चाहते थे लेकिन स्नो-बोर्डिंग दुर्घटना के बाद उन्होंने निशानेबाजी शुरू कर दी.

ओलंपिक से डबल ट्रैप को हटाए जाने के बाद विल्सन ने ग्रेट ब्रिटेन के नाथन हेल्स को ट्रैप में प्रशिक्षण देना शुरू किया और पेरिस में उन्हें सफलता मिली जहां उनके शिष्य ने ओलंपिक रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता और इस स्पर्धा में देश के लिए पदक का 12 वर्षों का लंबा इंतजार खत्म किया. विल्सन ने इंग्लैंड से 'पीटीआई' से कहा,"मैंने अपना 'बायोडाटा' भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) को भेज दिया है और मुझे अब उनके जवाब का इंतजार है."

उन्होंने कहा,"मैं सीनियर टीम के साथ काम करके उन्हें लॉस एंजिल्स ओलंपिक खेलों और जूनियर टीम को अगले आठ से 12 वर्षों के लिए तैयार करना चाहता हूं." उन्होंने कहा कि उनका एकमात्र लक्ष्य सफलता है और उन्हें भारत में काम करने में कोई परेशानी नहीं आयेगी. इस दिग्गज निशानेबाज ने कहा,"एशियाई खेल, विश्व कप, विश्व चैंपियनशिप जैसे आयोजन ओलंपिक पदक जीतने के लक्ष्य की दिशा में एक कदम है और वह इन आयोजनों में बेहतर नतीजे देने की कोशिश करेंगे.

विल्सन को 'मेंबर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एंपायर (एमबीई)' से सम्मानित किया जा चुका है. भारत के पास काफी समय से विदेशी ट्रैप कोच नहीं है और पेरिस ओलंपिक में भाग लेने वाले अधिकांश निशानेबाजों ने अपने निजी कोच की मदद ली थी. इटली के मार्सेलो ड्राडी आखिरी ट्रैप कोच थे जिन्हें भारतीय खेल प्राधिकरण और एनआरएआई ने नियुक्त किया था.

एनआरएआई के महासचिव सुल्तान सिंह ने कहा,"उन्होंने आधिकारिक ई-मेल आईडी पर 'बायोडाटा' मेल किया होगा. हमने अभी तक अंतिम तारीख पर फैसला नहीं किया है. लेकिन, हां इसे जल्द से जल्द करना होगा."

यह पूछे जाने पर कि क्या 14 सितंबर को एनआरएआई अध्यक्ष के चुनाव से पहले कोच का चयन हो जायेगा, सिंह ने कहा,"आम तौर पर यह अध्यक्ष के कार्यभार संभालने बाद होना चाहिए लेकिन अगर उससे पहले जरूरत हुई तो हमें चयन समिति का गठन करना होगा. यह टीम की आवश्यकता पर निर्भर है."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Neeraj Chopra: पेरिस ओलंपिक के बाद अब इस इवेंट में नजर आएंगे नीरज चोपड़ा, इस दिन शुरू होगा टूर्नामेंट
बनना था क्रिकेटर, दुर्घटना के बाद शुरू की निशानेबाजी, ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाले महान शूटर ने भारतीय टीम को कोचिंग देने में दिखाई रुचि
Vinesh Phogat receives warm welcome, but what's is the meaning of cousin sister Geeta Phogat & Babita Phogat's cryptic messages, brother in law too raises question
Next Article
विनेश का जोरदार स्वागत, लेकिन बहन गीता और बबीता की इन "गूढ़ पोस्ट" के क्या मायने हैं, जीजा भी बोले कि...
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com