
Ding Liren Blunder That Made D Gukesh Youngest Ever World Chess Champion: वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप 2024 का फाइनल मुकाबला बीते कल (12 दिसंबर) भारतीय चेस ग्रैंडमास्टर डोम्माराजू गुकेश और चीनी चेस ग्रैंडमास्टर डिंग लीरेन के बीच सिंगापुर में खेला गया. जहां देश के 18 वर्षीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश बाजी मारने में कामयाब रहे. मैच के दौरान एक पल ऐसा भी आया जब लग रहा था कि यह ऐतिहासिक मुकाबला ड्रॉ हो जाएगा. मगर डिंग लिरेन की एक गलती से पूरा मैच बदल गया. विपक्षी खिलाड़ी की इस गलती का गुकेश ने फायदा उठाने में कोई कोताही नहीं बरती और 14वें बाजी के मैच की आखिरी क्लासिकल बाजी को जीतकर खिताब अपने नाम कर लिया.
14वीं बाजी में हुई डिंग लीरेन से गलती
फीडे वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में डी गुकेश और डिंग लिरेन 13 बाजियों के बाद क्रमशः 6.5 - 6.5 अंकों के साथ बराबरी पर थे. मगर 14वीं बाजी में डिंग लीरेन से गलती हो गई. जिसका गुकेश ने भरपूर फायदा उठाया. अगर यहां लिरेन से गलती नहीं होती तो मैच का नतीजा टाइब्रेकर के जरिए निकाला जाता. मगर गुकेश ने ऐसी स्थिति आने ही नहीं दी. उन्होंने 14वीं बाजी के आखिरी क्लासिकल बाजी को जीतकर जरुरी 7.5 अंक प्राप्त कर लिए. फाइनल मुकाबले के बाद लिरेन के नाम 6.5 अंक थे. जिसके बाद गुकेश को मैच विजेता घोषित कर दिया गया.
Game 14 | FIDE World Championship, presented by Google.
— International Chess Federation (@FIDE_chess) December 12, 2024
◽️White: Ding Liren 🇨🇳
◾️Black: Gukesh D 🇮🇳
⚔️ Result: 0-1
♟ Match score: 6½ - 7½ (for Gukesh D)
↔️ Game length: 58 moves
📖 Opening: Zukertort Opening
⚙️ Variation: Reversed Grunfeld#DingGukesh pic.twitter.com/nfqKTlPoAG
जीत से खुश हैं गुकेश
खिताबी जीत से गुकेश काफी खुश हैं. वर्ल्ड चेस चैंपियन बनने के बाद उन्होंने कहा, 'मैं बस अपना सपना जी रहा हूं. मैं पिछले 10 साल से इस पल का सपना देख रहा था. मुझे खुशी है कि मैंने इस सपने को हकीकत में पूरा कर लिया है.'

युवा चेस ग्रैंडमास्टर ने कहा, 'मैं थोड़ा भावुक हो गया था. क्योंकि मुझे जीत की उम्मीद नहीं थी, लेकिन फिर मुझे आगे बढ़ने का मौका मिला.'

गुकेश ने कहा, 'मैं 6-7 साल की उम्र से ही इस पल का सपना देख रहा था और इसे जी रहा था. हर शतरंज खिलाड़ी इस पल को जीना चाहता है. मैं अपना सपना जी रहा हूं. मैं कैंडिडेट्स से चैंपियनशिप तक के सफर के लिए भगवान का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं.' (भाषा इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें- जीत मिलते ही गुकेश के आंखों में क्यों आ गए आंसू? वजह जान आप भी हो जाएंगे इमोशनल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं