विज्ञापन
This Article is From Apr 19, 2022

Cristiano Ronaldo Son Died: रोनाल्डो पर टूटा दुखों का पहाड़, नवजात बेटे के निधन से शोक में डूबे

रोनाल्डो के उपर दुखों का पहाड़ टूटा है. 18 अप्रैल की रात को उनकी पार्टनर जार्जिना रोड्रिगेज ने दो जुड़वा बच्चो को जन्म दिया था. इनमें से उनकी नवजात बेटी पूरी तरह से सुरक्षित है, लेकिन नवजात बेटे का निधन हो गया है.

Cristiano Ronaldo Son Died: रोनाल्डो पर टूटा दुखों का पहाड़, नवजात बेटे के निधन से शोक में डूबे
रोनाल्डो के नवजात बेटे की मौत
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
क्रिस्टियानो रोनाल्डो के नवजात बेटे की मौत
शोक में डूबा स्टार खिलाड़ी
जॉर्जिना ने जुड़वा बच्चों को दिया था जन्म
नई दिल्ली:

मशहुर फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) के उपर दुखों का पहाड़ टूटा है. 18 अप्रैल की रात को उनकी पार्टनर जार्जिना रोड्रिगेज (Georgina Rodríguez) ने दो जुड़वा बच्चो को जन्म दिया था. इनमें से उनकी नवजात बेटी पूरी तरह से सुरक्षित है, लेकिन नवजात बेटे का निधन हो गया है. रोनाल्डो अपने बच्चे के निधन से काफी दुखी हैं, और लोगों से अनुरोध किया है कि उनकी निजता का ख्याल रखा जाए.

स्टार फुटबॉलर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा है, 'बड़े दुःख के साथ हमें बताना पड़ रहा है कि हमारे नवजात बेटे का निधन हो गया है. यह सभी माता-पिता के लिए सबसे दुःख भरा पल होता है. हमारी बेटी का जन्म हमें शाहस प्रदान करता है और इस दुःख के समय हमें सांत्वना प्रदान कर रहा है. हम सभी डॉक्टर्स और नर्सों का शुक्रगुजार हैं जिन्होंने हमारी इस विपत्ति में साथ दिया है.' 

IPL 2022, LSG vs RCB: इस सीजन का सबसे बड़ा मुकाबला आज, ये खिलाड़ी साबित हो सकते हैं 'X Factor', संभावित XI

उन्होंने आगे लिखते हुए कहा, 'इस घटना से हम बेहद टूटे हुए और हताश हैं. सभी से अपील है कि हमारी निजता का ख्याल रखा जाए. हमारा बेटा हमारे लिए फरिश्ता था, हम उसे हमेशा दिल के पास रखेंगे.'

बता दें रोनाल्डो और जॉर्जिना ने अक्टूबर माह में ऐलान करते हुए बताया था कि वह जुड़वा बच्चों के माता-पिता बनने वाले हैं. इस दौरान दोनों कपल्स ने अस्पताल से अपनी एक खूबसूरत तस्वीर भी शेयर की थी. 

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: