विज्ञापन
This Article is From Sep 03, 2021

Tokyo Paralympics 2020: पुरुष हाई जंप (T64) में प्रवीण कुमार ने जीता सिल्वर, अबतक भारत को 11 मेडल

टोक्यो पैरालिंपिक (Tokyo Paralympics 2020) में भारत को एक और मेडल मिल गया है. हाई जंप टी44 वर्ग में भारत के प्रवीण कुमार (Praveen Kumar) ने सिल्वर मेडल अपने नाम कर लिया

Tokyo Paralympics 2020: पुरुष हाई जंप (T64) में प्रवीण कुमार ने जीता सिल्वर, अबतक भारत को 11 मेडल
प्रवीण कुमार ने जीता सिल्वर मेडल

टोक्यो पैरालिंपिक (Tokyo Paralympics 2020) में भारत को एक और मेडल मिल गया है. हाई जंप टी-64 वर्ग में भारत के प्रवीण कुमार (Praveen Kumar) ने सिल्वर मेडल अपने नाम कर लिया. पैरालिंपिक में भारत की मेडल की संख्या अब 11 हो गई है. प्रवीण ने पुरुष हाई जंप में 2.07 मीटर की कूद लगाकर सिल्वर मेडल पक्का कर लिया. पैरालिंपिक में हाई जंप में भारत को 4 मेडल आए हैं, इससे पहले टी63 स्पर्धा में भारत के मरियप्पन थंगावेलु ने सिल्वर मेडल, शरद कुमार को ब्रॉन्ज तो वहीं, निषाद कुमार ने टी47 में एशियाई रिकॉर्ड के साथ सिल्वर मेडल भारत को दिलाई थी. 

ग्रेट ब्रिटेन के जोनाथन ब्रूम-एडवर्ड्स ने  2.10मीटर की कूद के साथ गोल्ड मेडल जीता तो वहीं,  पोलैंड के मासीज लेपियाटो ने 2.04 मीटर के प्रयास के साथ ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम करने में सफल रहे. 

सिल्वर मेडल जीतने पर पीएम नरेंद्र मोदी जी ने प्रवीण को बधाई दी है. पीएम ने ट्वीट कर प्रवीण को मेडल जीतने की शुभकामनाएं देते हुए लिखा, 'पैरालिंपिक में रजत पदक जीतने पर प्रवीण कुमार पर गर्व है. यह पदक उनकी कड़ी मेहनत और अद्वितीय समर्पण का परिणाम है. उसे बधाई, उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं.'

क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने तोड़ा अली देई का रिकॉर्ड, सबसे ज्यादा इंटरनेशनल गोल करने वाले खिलाड़ी बने


पैरालिंपिक खेल भारत के अब तक के सर्वश्रेष्ठ परफॉर्मेंस किया है. देश ने अब तक दो गोल्ड, छह सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज मेडल आए हैं. रियो पैरालिंपिक (2016) में भारत ने गोल्ड मेडल सहित केवल 4 मेडल अपने नाम किए थे. ऐसे में इस बार के पैरालिंपिक में भारतीय खिलाड़ी कमाल कर रहे हैं. 

VIDEO: टोक्यो पैरालंपिक्स : अवनि लखेरा ने रचा इतिहास, शूटिंग में जीता गोल्ड. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com