
- भारत में एशिया कप हॉकी 27 अगस्त से 7 सितंबर तक राजगीर में आयोजित होगा.
- पाकिस्तान हॉकी टीम को भारत में खेलने की अनुमति मिलने की संभावना है.
- भारत-पाकिस्तान द्विपक्षीय खेलों की स्थिति अलग है, प्रतिस्पर्धा जारी रहनी चाहिए
- भारत और पाकिस्तान ने एशिया कप हॉकी में 3-3 बार खिताब जीते हैं
Hockey Asia Cup 2025 IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान युद्ध के बाद से दोनों देशों के बीच खेलों के लिए एक दरवाज़ा खुलता दिख रहा है. अगले महीने की 29 अगस्त से शुरू होने वाली एशिया कप हॉकी के लिए पाकिस्तान टीम को अनुमति दी जा सकती है. PTI को खेल मंत्रालय के सूत्र ने बताया कि पाकिस्तान हॉकी टीम को बिहार के राजगीर में आकर
एशिया कप खेलने की अनुमति दी जा सकती है. खेल मंत्रालय के एक सूत्र ने गुरुवार को कहा कि पाकिस्तान की हॉकी टीम को अगले महीने भारत में होने वाले एशिया कप में भाग लेने से नहीं रोका जाएगा.
सूत्र ने कहा, "हम भारत में किसी भी टीम के बहुराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के खिलाफ नहीं हैं. लेकिन द्विपक्षीय प्रतियोगिता अलग होती है." उन्होंने कहा, "अंतर्राष्ट्रीय खेलों की मांग है कि हम प्रतिस्पर्धा करने से पीछे नहीं हट सकते. रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध चल रहा है, लेकिन वे बहुराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेते हैं." यह टूर्नामेंट 29 अगस्त से 7 सितंबर तक भारत के बिहार के राजगीर में आयोजित किया जाना है.
सितंबर में क्रिकेट के एशिया कप में भारत को पाकिस्तान के खिलाफ खेलने की अनुमति दी जाएगी या नहीं, इस सवाल पर सूत्र ने कहा, "बीसीसीआई ने अभी तक इस पर संपर्क नहीं किया है. जब वे हमसे संपर्क करेंगे तो हम इस पर बात करेंगे." भारत और पाकिस्तान की टीमों ने 3-3 बार एशिया कप हॉकी के ख़िताब जीते हैं. इन दोनों टीमों से ज़्यादा सिर्फ द.कोरिया ने 5 बार इस टूर्नामेंट का ख़िताब अपने नाम किया है. 43 साल पुराने इस टूर्नामेंट में 8 टीमें हिस्सा लेंगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं