विज्ञापन
This Article is From Jun 12, 2022

AFC Asian Cup: मैच के बाद भारत और अफगानी के खिलाड़ियों के बीच हुई खतरनाक झड़प, देखें Video

एएफसी एशियन कप के क्वालीफायर मैच में अफगानिस्तान पर भारतीय टीम के जीत के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी आपस में भिड़ गए.

AFC Asian Cup: मैच के बाद भारत और अफगानी के खिलाड़ियों के बीच हुई खतरनाक झड़प, देखें Video
भारत और अफगानिस्तानी खिलाड़ियों के बीच हुई धक्का मुक्की
नई दिल्ली:

कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले गए एएफसी एशियन कप (AFC Asian Cup) के क्वालीफायर मैच में अफगानिस्तान पर भारतीय टीम (Indian Football Team) की जीत के बाद बेहद अफसोसनाक नजारा देखने को मिला. मैथ खत्म होने के तुरंत बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों आपस में भिड़ गए और उनके बीच धक्का मुक्की होने लगी. सुनिल छेत्री की कप्तानी में भारत ने शनिवार को ग्रुप डी के मैच (IND vs AFG) में अफगानिस्तान को 2-1 से हरा दिया. 

यह भी पढ़ें : AFC Asian Cup: भारत ने अफगानिस्तान को 2-1 से हराया, सुनील छेत्री और अब्दुल समद चमके 

ऑनलाइन वायरल हो रहे वीडियो में तीन अफगानी प्लेयर दो भारतीय खिलाड़ियों के साथ भिड़ते हुए नजर आ रहे हैं. उनके बीच बहस और गहमागहमी होने के बाद धक्का मुक्की भी शुरू हो गई. मामले को बढ़ता हुआ देख भारत के स्टार गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू ने बीच बचाव करने का प्रयास किया लेकिन उन्हें भी काफी संख्या में एकत्रित अफगानी खिलाड़ियों ने धक्का देकर पीछे धकेल दिया. इसके बाद एएफसी के अधिकारी मौके पर पहुंचे लेकिन मामला इससे और बढ़ गया.

दोनों खिलाड़ियों के बीच शर्ट की खींच तान होने पर उन्हें अलग अलग कर दिया गया. हालांकि, ये अब तक साफ नहीं हो पाया है कि इतने शानदार मैच के बाद इस झगड़े का कारण क्या था.

वाकिए से पहले, सुनील छेत्री के शानदार गोल और इंजरी टाइम में सलाह अब्दुल समद के गोल की बदौलत भारत ने एएफसी एशियाई कप के क्वालीफायर मैच में अफगानिस्तान को 2-1 से मात दी. इस जीत से भारत को उसके ग्रुप में क्वालिफायर की दौड़ में बनाए रखने में मदद की. साल 2019 में ग्रुप स्टेज से बाहर हो जाने के बाद भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में लगातार दूसरी बार क्वालीफाई करने का प्रयास कर रही है. एशियाई कप में भारत अब सिर्फ चार बार पहुंचा है.

कोलकाता में शनिवार को छेत्री ने 86 मिनट तक शांत रहने के बाद 20 यार्ड की दूरी से एक फ्री किक के जरिए अफगानिस्तान के गोलकीपर को चकमा दिया और पहला गोल किया.

जिसके बाद अफगानिस्तान ने दो मिनट में ही वापसी करते हुए स्कोर बराबर कर लिया. ज़ुबैर अमीरी ने एक शानदार हैडर के जरिए 88 मिनट पर गोल दागा. भारतीय डिफेंडरों की कमजोर मार्किंग ने भी इसमें उनकी मदद की. 

यह भी पढ़ें : VIDEO: किच्चा सुदीप को IPL उपविजेता राजस्थान रॉयल्स ने दिया खास तोहफा, एक्टर ने जोस बटलर को धन्यवाद कहा

मैच 1-1 से बराबरी पर जाता दिख रहा था लेकिन फिर अब्दुल समद की अलग योजनाएं थी. आशिक कुरुनियन  के शानदार पास के समद ने अपने लिए जगह बनाते हुए अफगानिस्तान के गोलकीपर के पीछे गोल डाल दिया. इस गोल के बाद साल्ट लेक स्टेडियम में दर्शकों के बीच खुशी की लहर दौड़ गई. 

मैच में ज्यादातर समय भारत ने दबाव बनाकर रखा और आखिर में जीत के साथ इसका अंत किया. भारत अपना अगला और क्वालिफायर्स का आखिरी मैच 14 जून को हॉंग कॉंग के खिलाफ खेलेगा. 

 हमारे स्पोर्ट्स यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com