
कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले गए एएफसी एशियन कप (AFC Asian Cup) के क्वालीफायर मैच में अफगानिस्तान पर भारतीय टीम (Indian Football Team) की जीत के बाद बेहद अफसोसनाक नजारा देखने को मिला. मैथ खत्म होने के तुरंत बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों आपस में भिड़ गए और उनके बीच धक्का मुक्की होने लगी. सुनिल छेत्री की कप्तानी में भारत ने शनिवार को ग्रुप डी के मैच (IND vs AFG) में अफगानिस्तान को 2-1 से हरा दिया.
यह भी पढ़ें : AFC Asian Cup: भारत ने अफगानिस्तान को 2-1 से हराया, सुनील छेत्री और अब्दुल समद चमके
ऑनलाइन वायरल हो रहे वीडियो में तीन अफगानी प्लेयर दो भारतीय खिलाड़ियों के साथ भिड़ते हुए नजर आ रहे हैं. उनके बीच बहस और गहमागहमी होने के बाद धक्का मुक्की भी शुरू हो गई. मामले को बढ़ता हुआ देख भारत के स्टार गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू ने बीच बचाव करने का प्रयास किया लेकिन उन्हें भी काफी संख्या में एकत्रित अफगानी खिलाड़ियों ने धक्का देकर पीछे धकेल दिया. इसके बाद एएफसी के अधिकारी मौके पर पहुंचे लेकिन मामला इससे और बढ़ गया.
Hey @theafcdotcom, hope you are seeing this ????
— 90ndstoppage (@90ndstoppage) June 11, 2022
Scenes like these after a beautiful game of football isn't in good spirit#IndianFootball pic.twitter.com/aCjIpq0GfY
.@theafcdotcom Kindly take strict action and measures against the @theaffofficial for being indisciplined and hitting the Indian players harshly! ????????
— Liven Bose (@LivenBose11) June 11, 2022
One of Afghanistan's support staff hit our goalkeeper Gurpreet Singh. Is it something we expect in a professional competition? pic.twitter.com/96NbAo1wmT
दोनों खिलाड़ियों के बीच शर्ट की खींच तान होने पर उन्हें अलग अलग कर दिया गया. हालांकि, ये अब तक साफ नहीं हो पाया है कि इतने शानदार मैच के बाद इस झगड़े का कारण क्या था.
वाकिए से पहले, सुनील छेत्री के शानदार गोल और इंजरी टाइम में सलाह अब्दुल समद के गोल की बदौलत भारत ने एएफसी एशियाई कप के क्वालीफायर मैच में अफगानिस्तान को 2-1 से मात दी. इस जीत से भारत को उसके ग्रुप में क्वालिफायर की दौड़ में बनाए रखने में मदद की. साल 2019 में ग्रुप स्टेज से बाहर हो जाने के बाद भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में लगातार दूसरी बार क्वालीफाई करने का प्रयास कर रही है. एशियाई कप में भारत अब सिर्फ चार बार पहुंचा है.
कोलकाता में शनिवार को छेत्री ने 86 मिनट तक शांत रहने के बाद 20 यार्ड की दूरी से एक फ्री किक के जरिए अफगानिस्तान के गोलकीपर को चकमा दिया और पहला गोल किया.
जिसके बाद अफगानिस्तान ने दो मिनट में ही वापसी करते हुए स्कोर बराबर कर लिया. ज़ुबैर अमीरी ने एक शानदार हैडर के जरिए 88 मिनट पर गोल दागा. भारतीय डिफेंडरों की कमजोर मार्किंग ने भी इसमें उनकी मदद की.
यह भी पढ़ें : VIDEO: किच्चा सुदीप को IPL उपविजेता राजस्थान रॉयल्स ने दिया खास तोहफा, एक्टर ने जोस बटलर को धन्यवाद कहा
मैच 1-1 से बराबरी पर जाता दिख रहा था लेकिन फिर अब्दुल समद की अलग योजनाएं थी. आशिक कुरुनियन के शानदार पास के समद ने अपने लिए जगह बनाते हुए अफगानिस्तान के गोलकीपर के पीछे गोल डाल दिया. इस गोल के बाद साल्ट लेक स्टेडियम में दर्शकों के बीच खुशी की लहर दौड़ गई.
मैच में ज्यादातर समय भारत ने दबाव बनाकर रखा और आखिर में जीत के साथ इसका अंत किया. भारत अपना अगला और क्वालिफायर्स का आखिरी मैच 14 जून को हॉंग कॉंग के खिलाफ खेलेगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं