विज्ञापन
This Article is From Jun 24, 2016

चेन्नई में इंफोसिस की एक 24 वर्षीय महिला कर्मचारी की रेलवे स्टेशन पर हत्या

चेन्नई में इंफोसिस की एक 24 वर्षीय महिला कर्मचारी की रेलवे स्टेशन पर हत्या
घटनास्थल की तस्वीर
चेन्नई: चेन्नई में 24 वर्षीय स्वाति की रेलवे स्टेशन पर हत्या कर दी गई है। स्वाति दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस की एक  कर्मचारी थी। वह सुबह दफ्तर के लिए ट्रेन पकड़ने स्टेशन पहुंची थी, तभी अज्ञात हमलावर ने वारदात को अंजाम दिया।

स्वाति की हत्या गुरुवार को हुई है, जबकि इससे ठीक एक दिन पहले बुधवार को सुबह 10:30 बजे शहर के एक वकील की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी। दोनों ही मामले में पुलिस के हाथ सिवाय जांच के भरोसे के और कुछ नहीं लगा है।

जानकारी के मुताबिक, स्वाति हर दिन की तरह अपने पिता के साथ दफ्तर जाने के लिए ट्रेन पकड़ने नुंगमबक्कम (Nungambakkam) रेलवे स्टेशन पहुंची थी। सुबह 6:20 बजे उसके पिता उसे रेलवे स्टेशन पर छोड़कर आगे बढ़ गए।

चश्मदीदों के मुताबिक स्वाति अपनी ट्रेन का इंतजार कर रही थी कि तभी एक छोटे कद का आदमी उसके पास पहुंचा। दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई, जिसके बाद देखते ही देखते उस कातिल ने बैग से दरांती निकालकर स्वाति पर वार कर दिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चेन्नई, इंफोसिस, महिला कर्मचारी, रेलवे स्टेशन, हत्या, Chennai, Infosys, Female Employee, Railway Station, Murder
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com