विज्ञापन
This Article is From Feb 20, 2020

गुड़गांव में युवती का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में उबर ड्राइवर गिरफ्तार

गुड़गांव पुलिस के पीआरओ सुभाष बोकन ने बताया, ‘जैसे ही युवती कार में सवार हुई आरोपी ड्राइवर हस्तमैथुन करने लगा. ड्राइवर की पहचान मनोज कुमार के तौर पर हुई. उसकी इस स्थिति से युवती के लिए बहुत ही शर्मनाक स्थिति उत्पन्न हो गयी.’

गुड़गांव में युवती का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में उबर ड्राइवर गिरफ्तार
प्रतीकात्मक तस्वीर
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
एक युवती का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया
आरोपी ने कथित रूप से युवती की मौजूदगी में अपनी कार में हस्तमैथुन किया
युवती दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा है
गुड़गांव:

उबर के एक ड्राइवर को एक युवती का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. एक पुलिस अधिकारी ने बुधवार को बताया कि आरोपी ने कथित रूप से युवती की मौजूदगी में अपनी कार में हस्तमैथुन किया. युवती दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा है. युवती ने मंगलवार को सेक्टर 51 क्षेत्र से हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के लिए एक कैब ली थी. गुड़गांव पुलिस के पीआरओ सुभाष बोकन ने बताया, ‘जैसे ही युवती कार में सवार हुई आरोपी ड्राइवर हस्तमैथुन करने लगा. ड्राइवर की पहचान मनोज कुमार के तौर पर हुई. उसकी इस स्थिति से युवती के लिए बहुत ही शर्मनाक स्थिति उत्पन्न हो गयी.'

युवती मेट्रो स्टेशन पर कैब से उतर गई और एक ऑटोरिक्शा से घर लौटी. उसने अपने पिता को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद उन्होंने सेक्टर 51 में महिला थाने का रूख किया और वहां पर एक प्राथमिकी दर्ज की गई. आरोपी हिसार का रहने वाला है. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

मेट्रो में महिला के सामने अश्लील हरकत करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

इससे पहले दिल्ली मेट्रो में एक महिला के सामने अभद्र व्यवहार करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने बताया था कि आरोपी की पहचान अभिलाष कुमार के रूप में हुई थी. वह गुड़गांव के सेक्टर 22 में रहता था और करनाल का निवासी था. महिला ने बुधवार रात एक के बाद एक किए गए ट्वीट में दावा किया था कि जब वह एक मेट्रो ट्रेन से गुरुग्राम लौट रही थी तब एक व्यक्ति ने अश्लील हरकत करते हुए अपना गुप्तांग दिखाया. 

VIDEO: NDTV ने दिखाया दर्द, अब भर गया अंशू के दिल का छेद

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: