विज्ञापन
This Article is From Jan 03, 2016

जामनगर में क्रिकेट मैच के दौरान करंट लगने से दो लड़कों की मौत

जामनगर में क्रिकेट मैच के दौरान करंट लगने से दो लड़कों की मौत
प्रतीकात्मक चित्र
जामनगर (गुजरात): गुजरात में जामनगर के गुलाबनगर इलाके में क्रिकेट खेलते वक्त मैदान के पास लगे एक टेंट के भीतर करंट लगने से दो लड़कों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए।

पुलिस निरीक्षक एजी ठकेर ने रविवार बताया कि टेंट का इस्तेमाल कमेंट्री बॉक्स के तौर पर हो रहा था। कमेंट्री करने वाले के अलावा वहां पर सात-आठ लड़के थे। ठकेर ने बताया, टेंट के भीतर धातु के ढांचे से करंट प्रवाहित हो गया, जिससे लड़कों को झटका लगा।

ठकेर ने बताया कि राज दाउदिया (11) और जीतेश मेहता (16) की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। उन्हें निकटवर्ती अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी स्थिति खतरे से बाहर है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जामनगर, क्रिकेट मैच, करंट, बिजली का झटका, गुजरात, Jamnagar, Cricket Match, Electric Shock, Gujarat
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com