विज्ञापन
This Article is From Dec 30, 2015

अग्रिम जमानत के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे रेमो फर्नांडीज

अग्रिम जमानत के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे रेमो फर्नांडीज
रेमो फर्नांडीस (फाइल फोटो)
पणजी: सत्रह वर्षीय एक लड़की को धमकाने के आरोपी पॉप गायक रेमो फर्नांडीज ने गिरफ्तारी से बचने की खातिर अग्रिम जमानत के लिए यहां एक अदालत का दरवाजा खटखटाने का निर्णय लिया है।

पीड़िता को रेमो के बेटे जोहान की कार ने कथित रूप से टक्कर मार दी थी। रेमो का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील राजीव गोम्स ने कहा, ‘‘हम अग्रिम जमानत के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे। मैं पुर्तगाल से रेमो के हस्ताक्षर वाले आवेदन का इंतजार कर रहा हूं। हम गिरफ्तारी से बचने के लिए गोवा बाल अदालत में अपील करेंगे ।’’

उन्होंने बताया कि गायक के खिलाफ पहले ही लुक आउट नोटिस जारी कर दिया गया है और पुलिस उनके खिलाफ लुक आउट परिपत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया में है। यानी गोवा वापस आने पर उन्हें हवाईअड्डे पर गिरफ्तार किया जा सकता है।

गायक ने अदालत को अपने वकील के जरिए बताया था कि वह आठ जनवरी 2016 से पहले गोवा पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। 62 वर्षीय गायक ने मंगलवार को गोवा की बाल अदालत में एक अर्जी दायर करके कहा था कि उन्हें अपने खिलाफ दर्ज एक नाबालिग लड़की को धमकाने के मामले में चल रही जांच की अदालत द्वारा निगरानी पर कोई आपत्ति नहीं है।

रेमो के खिलाफ कथित रूप से सरकारी गोवा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में नाबालिग को धमकी देने और उसके साथ दुर्व्यवहार करने का मामला दर्ज किया गया है। लड़की को रेमो के बेटे की कार से तीन दिसंबर को टक्कर लगने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com