विज्ञापन
This Article is From Nov 12, 2016

पंजाब में दो लोगों के पास 500 के नोटों के एक करोड़ रुपये मिले

पंजाब में दो लोगों के पास 500 के नोटों के एक करोड़ रुपये मिले
प्रतीकात्मक चित्र
मानसा (पंजाब): पंजाब पुलिस ने शनिवार को मानसा के समीप दो व्यक्तियों के पास से 500 के नोट के एक करोड़ रुपये जब्त किए. पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस दल ने एक एसयूवी को पकड़ा, जिसमें 500-500 रुपये के नोटों के बंडल मिले.

सर्दुलगढ़ के पुलिस उपाधीक्षक नरिंदर सिंह ने बताया कि यह रकम बठिंडा से हरियाणा के फतेहाबाद ले जाई जा रही थी. उन्होंने बताया कि कमीशन एजेंट संदीप ड्राइवर के साथ यह रकम गंतव्य पर ले जा रहा था. वह फतेहाबाद में कमीशन एजेंट है.

पुलिस ने इनकम टैक्स अफसरों को बुलाया और जांच के लिए नकद उसे सौंप दिया. पुलिस उपाधीक्षक ने कहा, कि इस मामले की जांच आयकर विभाग करेगा.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नोटबंदी, 500 नोट, पंजाब, कालाधन, ब्लैकमनी, मानसा, Currency Ban, 500 Note, Black Money, Mansa, Punjab
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com