विज्ञापन
This Article is From Apr 29, 2017

दर्दनाक हादसा : विवाह समारोह के दौरान गिरा मकान का छज्जा, 9 की मौत

दर्दनाक हादसा : विवाह समारोह के दौरान गिरा मकान का छज्जा, 9 की मौत
प्रतीकात्मक फोटो
जयपुर: राजस्थान के भरतपुर जिले के पीढी गांव में विवाह समारोह के दौरान मकान का छज्जा गिरने से पांच महिलाओं समेत नौ लोगों की मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गए. पुलिस अधीक्षक (भरतपुर) कैलाश चंद विश्नोई ने बताया कि अन्नी जाटव के मकान में विवाह की रस्म के दौरान अचानक छज्जा गिर जाने से 25 से अधिक लोग मलबे में दब गए.

सभी लोगों को निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने नौ लोगों को मृत घोषित कर दिया. मृतकों में 70 साल की अंगूरी, 50 साल की लज्जा, 45 साल के कमलेश, 40 साल के कैलाशी, हरवेजी, कुमारी मुस्कान, भरतलाल, भूदेव और भगवान सिंह शामिल है.

विश्नोई के अनुसार घायलों में से आठ लोगों को उपचार के लिए जयपुर भेजा गया है. पुलिस ममला दर्ज कर जांच कर रही है. घटना के वक्त करीब डेढ सौ लोग मौजूद थे.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com