विज्ञापन
This Article is From Mar 21, 2016

ऋषिकेश के समीप ढाई लाख की अवैध शराब पकड़ी, तस्करी के दो आरोपी गिरफ्तार

ऋषिकेश के समीप ढाई लाख की अवैध शराब पकड़ी, तस्करी के दो आरोपी गिरफ्तार
प्रतीकात्मक फोटो
देहरादून: ऋषिकेश के समीप सोमवार को अवैध शराब ले जा रहे एक ट्रक को स्पेशल टास्क फोर्स ने पकड़ लिया। ट्रक में 132 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब मिली। इसकी कीमत करीब ढाई लाख रुपये बताई गई है।  

अन्य राज्यों से उत्तराखंड में लगातार शराब तस्करी हो रही है। इसके विरुद्ध प्रदेश की  स्पेशल टास्क फोर्स अभियान चला रही है। बताया जाता है कि सोमवार को मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना ऋषिकेश के अंतर्गत शहर से 3 किलोमीटर दूर एक बंद बॉडी वाले मिनी ट्रक नम्बर एचआर 37सी 3032 को शराब तस्करी करते हुए पकड़ा गया। ट्रक में विभिन्न ब्रांडों की लगभग 2.5 लाख रुपये की 132 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई। इस मामले में दो अरोपी सोनू, निवासी ग्राम भौंगद थाना निबिंग जिला करनाल,हरियाणा और रवि सिंह, निवासी ग्राम अंगदि तहसील निसंग जिला करनाल, हरियाणा को गिरफ्तार किया गया।

थाना ऋषिकेश में उक्त अरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम व 207 मोटर वाहन अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि अवैध शराब अम्बाला, हरियाणा से लाई गई थी। इसकी सप्लाई राज्य के पहाड़ी क्षेत्रों में की जानी थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अवैध शराब जब्त, उत्तराखंड, ऋषिकेश, शराब तस्करी, Illigal Liquor, Liquor Smuggling, Uttrakhand, Hariyana, Two Arrested
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com