विज्ञापन
This Article is From Sep 17, 2016

यौन उत्पीड़न की शिकार नाबालिग ने आग लगाकर की खुदकुशी, दो आरोपी युवक गिरफ्तार

यौन उत्पीड़न की शिकार नाबालिग ने आग लगाकर की खुदकुशी, दो आरोपी युवक गिरफ्तार
प्रतीकात्मक फोटो
मुजफ्फरनगर: एक ही गांव के दो युवकों ने 14 वर्षीय नाबालिग का यौन उत्पीड़न किया जिसके बाद पीड़िता ने अपने घर में कथित तौर पर आत्मदाह कर लिया. थाना प्रभारी अमरेश सिंह ने बताया कि यह घटना शुक्रवार को लाचेदा गांव में हुई. इस मामले में दो युवकों मोहन कुमार और सोनू सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है.

उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ पॉस्को के साथ-साथ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला भी दर्ज किया गया है. दर्ज शिकायत के अनुसार पीड़िता जब खेत गई हुई थी, तभी दोनों युवकों ने कथित तौर उसका यौन उत्पीड़न किया.

लड़की के रोने की आवाज सुनकर गांव वाले उसकी मदद के लिए दौड़े और उन्होंने दोनों युवकों को पकड़ लिया. बाद में उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया. इसके बाद लड़की ने अपने घर जाकर खुद को आग के हवाले कर दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. गांव में सुरक्षा इंतजाम कड़े कर दिए गए हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
यौन उत्पीड़न, नाबालिग ने की आत्महत्या, आरोपी गिरफ्तार, मुजफ्फरनगर, Sexual Abuse, Minor Committed Suicide
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com