विज्ञापन
This Article is From Aug 24, 2016

मंदबुद्धि युवती से सामूहिक बलात्कार, इमाम सहित दो लोग जेल भेजे गए

मंदबुद्धि युवती से सामूहिक बलात्कार, इमाम सहित दो लोग जेल भेजे गए
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
मेरठ: उत्तर प्रदेश में मेरठ जिले के थाना खरखौदा क्षेत्र में दिल्ली निवासी 20 वर्षीय मंदबुद्धि युवती के साथ दो युवकों ने कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म किया. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया.

आरोपियों में से एक व्यक्ति इमाम है. थाना खरखौदा प्रभारी विंध्याचल तिवारी ने बताया कि सामूहिक दुष्कर्म की शिकार 20 वर्षीय युवती दिल्ली के अशोक विहार की निवासी है और वह मंदबुद्धि है. थाना प्रभारी के अनुसार आरोपियों की गिरफ्तारी उस समय की गई जब वे सोमवार देर रात दुष्कर्म के बाद युवती को बाइक पर बैठाकर हापुड़ की तरफ ले जा रहे थे.

उन्होंने बताया कि पूछताछ में युवती ने खुद को दिल्ली का निवासी बताया. युवती का आरोप है कि मेरठ के टीपी नगर से दोनों युवक उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ कहीं ले गये जहां उन्होंने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. थाना प्रभारी के अनुसार पीड़ित युवती के बयान के आधार पर उसका मेडिकल कराया गया और हुजैफा तथा अब्दुल राशिद को गिरफ्तार कर लिया गया. हुजैफा ने पुलिस को बताया कि वह यहां के रोहता क्षेत्र में स्थित स्थानीय मस्जिद का इमाम है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मंदबुद्धि युवती से सामूहिक बलात्कार, मंदबुद्धि युवती से गैंगरेप, इमाम गिरफ्तार, मेरठ, Mentally Retarded Woman Raped, Imam Arrested, Merrut
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com