विज्ञापन
This Article is From Aug 06, 2016

मथुरा : तीर्थयात्रियों की बस पलटी, 55 वर्षीय महिला और 1 साल के मासूम की मौत

मथुरा : तीर्थयात्रियों की बस पलटी, 55 वर्षीय महिला और 1 साल के मासूम की मौत
मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में शुक्रवार शाम तीर्थयात्रियों से भरी एक बस के पलट जाने से एक महिला व बच्चे की मौत हो गई, जबकि तीन दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

महावन थाना प्रभारी रामेन्द्र शुक्ला ने बताया कि हाथरस मेंढू़ जंक्शन से एक टूरिस्ट बस तीर्थयात्रियों को लेकर मथुरा आई थी. यह बस यमुना एक्सप्रेस के पुल के नीचे से गुजरते हुए एक बाइक को बचाने के चक्कर में पलट गई.

बाइक सवार तो बच गया, लेकिन जावित्री देवी (55) और उनके नाती सोनू (1) की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में तीन दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए.

32 घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है तथा बाकी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दे गई.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उत्तर प्रदेश, मथुरा, तीर्थयात्री, तीर्थयात्रियों की मौत, अस्पताल, Mathura, Pilgrims, UP, Hospital
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com