
प्रतीकात्मक फोटो
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
इस व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है पुलिस
काफी दिनों से नगर निगम, जल विभाग के चक्कर काट रहा था
अफसरों का ध्यान आकर्षित करने के लिए किया यह काम
चंद्रपाल सिंह नामक यह व्यक्ति हाउस टैक्स और पानी का बिल ज्यादा आने से परेशान था. वह पिछले काफी दिनों से नगर निगम, जल विभाग, डीएम आफिस आदि सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगा रहा था लेकिन कहीं कोई सुनवाई नही हुई.अंतत: अपनी परेशानियों की ओर अधिकारियों का ध्यान आकषिर्त करने के लिये उसने घर पर पाकिस्तान का झंडा लगा लिया.पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि नेहरू नगर निवासी चंद्रपाल सिंह की लोगों ने शिकायत की. तब उसके घर पहुंची पुलिस ने झंडा उतारा और चंद्रपाल को हिरासत में ले लिया
पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) सचीन्द्र पटेल ने बताया कि चंद्रपाल को गिरफ्तार नही किया गया है बल्कि उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. एलआईयू खुफिया विभाग के अधिकारी भी उससे पूछताछ कर उसकी मंशा जानने की कोशिश कर रहे हैं.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
कानपुर, पाकिस्तान का झंडा, व्यक्ति, चंद्रपाल सिंह, हाउस टैक्स, पानी का बिल, KANPUR, Pakistan Flag, Man, ChandraPal Singh, House Tax, Water Bill