विज्ञापन
This Article is From Nov 04, 2016

हाउस टैक्‍स, पानी का बिल ज्‍यादा आने की बात नहीं सुनी तो कानपुर के शख्‍स ने घर में लगाया पाकिस्‍तान का झंडा

हाउस टैक्‍स, पानी का बिल ज्‍यादा आने की बात नहीं सुनी तो कानपुर के शख्‍स ने घर में लगाया पाकिस्‍तान का झंडा
प्रतीकात्‍मक फोटो
कानपुर: सरकारी अमले की कथित लापरवाही और परेशानियों की सुनवाई न होने के विरोध में सीसामउ इलाके के एक व्यक्ति ने अपने घर पर पाकिस्तान का झंडा लगा लिया. शिकायत मिलने पर पुलिस उसे हिरासत में ले कर पूछताछ कर रही है.

चंद्रपाल सिंह नामक यह व्यक्ति हाउस टैक्स और पानी का बिल ज्यादा आने से परेशान था. वह पिछले काफी दिनों से नगर निगम, जल विभाग, डीएम आफिस आदि सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगा रहा था लेकिन कहीं कोई सुनवाई नही हुई.अंतत: अपनी परेशानियों की ओर अधिकारियों का ध्यान आकषिर्त करने के लिये उसने घर पर पाकिस्तान का झंडा लगा लिया.पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि नेहरू नगर निवासी चंद्रपाल सिंह की लोगों ने शिकायत की. तब उसके घर पहुंची पुलिस ने झंडा उतारा और चंद्रपाल को हिरासत में ले लिया

पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) सचीन्द्र पटेल ने बताया कि चंद्रपाल को गिरफ्तार नही किया गया है बल्कि उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. एलआईयू खुफिया विभाग के अधिकारी भी उससे पूछताछ कर उसकी मंशा जानने की कोशिश कर रहे हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कानपुर, पाकिस्‍तान का झंडा, व्‍यक्ति, चंद्रपाल सिंह, हाउस टैक्‍स, पानी का बिल, KANPUR, Pakistan Flag, Man, ChandraPal Singh, House Tax, Water Bill
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com