विज्ञापन
This Article is From Nov 22, 2016

राजकोट : बेटी की शादी के लिए नकदी की किल्लत से परेशान व्यक्ति ने कथित रूप से की खुदकुशी

राजकोट : बेटी की शादी के लिए नकदी की किल्लत से परेशान व्यक्ति ने कथित रूप से की खुदकुशी
प्रतीकात्मक चित्र
राजकोट: गुजरात के राजकोट में अपनी बेटी की शादी के लिए नकदी की किल्लत से परेशान 45-वर्षीय दलित व्यक्ति ने मंगलवार तड़के अपने आवास में फांसी लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली.

त्रिभुवन सुमेसारा का शव एजी जीआईडीसी के निकट खोदियारनगर इलाके स्थित उसके घर में पंखे से लटका हुआ पाया गया. पुलिस उप निरीक्षक एसबी सोलंकी ने बताया, 'सुमेसारा के बेटे अजय ने अपने पिता के शव को सुबह पंखे से लटका पाया. इसके बाद उसने एंबुलेंस के लिए '108' नंबर पर फोन किया. डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.'

उनके एक रिश्तेदार ने पुलिस को बताया कि सुमेसारा पहले एक अनियमित श्रमिक के तौर पर काम करता था लेकिन दो बार दिल का दौरा पड़ने के बाद उसने काम छोड़ दिया. उसका 21-वर्षीय बेटा अजय जीआईडीसी इलाके के एक कारखाने में काम करता है.

पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि सुमेसारा अगले महीने अपनी बेटी की शादी के लिए रुपये की व्यवस्था करने में नाकाम रहने को लेकर बहुत अधिक निराश था.

सोलंकी ने कहा, 'सुमेसारा ने अगले महीने अपनी बेटी की शादी तय की थी. अपनी सीमित आय के कारण उसने अपने रिश्तेदारों से रुपये उधार मांगे थे. हालांकि रिश्तेदारों ने अपने पास केवल 500 और 1000 रुपये के नोट होने का हवाला देते हुए रकम नहीं दे पाने की बात कही थी.'

उन्होंने बताया, 'हमारा मानना है कि सुमेसारा ने खुदकुशी की होगी, क्योंकि खर्चों की व्यवस्था नहीं हो पाने के कारण वह अपनी बेटी की शादी को लेकर बहुत अधिक चिंतित था.'

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com