विज्ञापन
This Article is From Jun 22, 2016

11,000 वोल्ट के करंट का शिकार हुआ बिजलीकर्मी, खंभे पर ही जल उठा शरीर

11,000 वोल्ट के करंट का शिकार हुआ बिजलीकर्मी, खंभे पर ही जल उठा शरीर
झांसी: उत्तर प्रदेश के झांसी में बुधवार सुबह बिजली के एक खंभे में आई खराबी को दूर करने पहुंचे बिजली विभाग के एक कर्मचारी को इतना ज़ोरदार करंट लगा कि उसका शरीर आग की लपटों में घिर गया, और उसकी मौत हो गई। करंट उसके साथी को भी लगा था, लेकिन वह बच गया, हालांकि उसकी हालत भी गंभीर बताई जा रही है।

मोबाइल फोन से शूट किए गए घटना के वीडियो में एक कर्मचारी का शरीर पूरी तरह लपटों में घिरा दिखाई दे रहा है। जब उसका साथी उसके शव को उतारने के लिए खंभे पर चढ़ा, उसे भी करंट लगा।

घटना के वक्त बिजली विभाग के ये दोनों कर्मचारी इलाके में मौजूद 11,000 वोल्ट की लाइन को सुधारने की कोशिश कर रहे थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
झांसी में करंट, करंट लगने से बिजलीकर्मी की मौत, करंट लगने से मौत, उत्तर प्रदेश, Jhansi Electricty Worker Electrocuted, Uttar Pradesh, Jhansi